कार्तिक आर्यन के लिए अपने प्यार का इज़हार करने में सारा अली ख़ान कभी पीछे नहीं रहती हैं फिर चाहे पहले ही इंटरव्यू में कार्तिक को डेट करने की ख़्वाहिश जतानी हो या कार्तिक से मिलकर ब्लश करना हो। सारा हर बार अपने प्यार का इज़हार करने में आगे रहती हैं। जब सारा कार्तिक के साथ अपनी फ़िल्म की शू’ट पूरी करके लौटीं तो भी उन्होंने कार्तिक के लिए प्यार का इज़हार एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए किया जहाँ उन्होंने लिखा कि वो कार्तिक को इतना मिस करने वाली हैं कि वो उन्हें बता भी नहीं सकतीं।
कार्तिक की फ़िल्म की शू’ट लखनऊ में हो रही थी तो सारा वहाँ अक्सर जाया करती थीं। कार्तिक ने भी सारा की पहली रैम्प वॉक पर उनका हौसला बढ़ाया। इन दिनों कार्तिक और सारा के प्यार की ख़बरें चारों ओर छायी हुई है। सारा ने कार्तिक के साथ काम करने को बेस्ट अनुभव बताया तो कार्तिक के भी ऐसे ही विचार सामने आए। सारा ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया। लेकिन जन्मदिन के मौक़े पर वो शू’ट में व्यस्त थीं।
सारा क़ुली नम्बर वन के सिक्वल में वरुण धवन के साथ काम कर रही हैं और उनकी शू’ट बैंकाक में चल रही है। सारा के जन्मदिन को ख़ास बनाने के लिए कार्तिक जा पहुँचे बैंकाक और उन्होंने वहाँ सारा के साथ उनका जन्मदिन मनाया। दोनों ने सोशल मीडिया में अपनी तस्वीर भी शेयर की और उनके चेहरे की रौनक़ देखकर फ़ैन्स को बहुत ख़ुशी हुई।
कार्तिक के इस सरप्राइज़ से सारा का जन्मदिन ख़ास बन गया। वैसे सारा इससे पहले सेट पर अपना जन्मदिन मना चुकी थीं और वहाँ उनके साथ फ़िल्म की क्रू और वरुण धवन दिखायी दे रहे थे। सारा अली ख़ान अपने जन्मदिन के दिन अपने चहेते कार्तिक को पास पाकर कितना ख़ुश हुई होंगी इस बात का अंदाज़ा हर प्यार करने वाला लगा सकता है। बॉलीवुड की इस क्यूटेस्ट जोड़ी से जुड़ी ख़बरें हम आपके साथ और भी बाँटेंगे।