कर्नाटक विधानसभा में आज विश्वास मत को लेकर चल रही बहस के दौरान कुछ नाटकीय बातें सामने आयीं कांग्रेस ने दावा किया कि उसके कुछ विधायकों को भाजपा सदन तक पहुँचने नहीं दे रही। है। इस बयान की पुष्टि करने के लिए उन्होंने अपने एक सांसद श्रीमंत पाटिल की तस्वीर भी जारी की। इस वजह से कांग्रेस के कुछ नेता विश्वासमत पर आज वोटिंग के पक्ष में नहीं हैं।
दूसरी ओर भाजपा का दावा है कि अपनी हार को देखकर JDS और कांग्रेस विश्वास मत से भाग रहे हैं। इस बात पर बयान देते हुए येदुरप्पा ने कहा है कि “चाहे रात के बारह बज जाएँ लेकिन विश्वास मत पर वोटिंग आज ही होनी चाहिए”। यहाँ तक भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं ने राज्यपाल वाजुभाई वाला से मुलाक़ात की और ये माँग की कि राज्यपाल स्पीकर को ये निर्देश दें कि वोटिंग आज ही हो। राज्यपाल में इसके बाद स्पीकर को ये निर्देश दिए हैं कि विश्वास मत पर कार्रवाई आज ही हो।

JDS-कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों के ही नेता इस बात का दावा कर रहे थे कि विश्वास मत उनके पक्ष में जाएगा। विश्वास मत की कार्रवाइ शुरू होने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने राज्य विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा, “मैं यहां इसलिए नहीं आया हूं, क्योंकि यह सवाल उठाया जा रहा है कि मैं गठबंधन सरकार चला सकता हूं या नहीं।
कुमारस्वामी ने आगे कहा कि अब तक हुई घटनाओं ने दिखाया है कि कुछ विधायकों द्वारा स्पीकर की भूमिका को भी संकट में डाल दिया गया। मैंने अपने कार्यकाल के दौरान राज्य के लिए बहुत मेहनत से काम किया… विपक्ष मेरी सरकार को गिराना चाहती है… मैं सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हूं..

दूसरी ओर कर्नाटक विधान सौधा के स्पीकर के आर रमेश कुमार ने सदन की कार्यवाही के दौरान कहा कि “जो भी विधायक सदन में मौजूद नहीं है..उसकी हाज़िरी न लगायी जाए और सदन की कार्यवाही में मौजूद होने के लिए जो भत्ता विधायकों को दिया जाता है वो अनुपस्थित विधायकों को न दिया जाए”.. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये सदन उच्चतम न्यायालय का पूरा सम्मान करता है और इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि “मैं कांग्रेस के Legislature Party के नेता को उन्होंने ये बात कही कि कांग्रेस अपने फ़ैसले लेने के लिए आज़ाद है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बी एस यदुरप्पा ने कहा कि हमारे पास 105 विधायक हैं जबकि उनके पास सौ से कम विधायक हैं। यदुरप्पा ने विश्वास जताया कि सरकार गिर जाएगी।