कर्णाटक में जेडीएस-कांग्रेस की सरकार पर ख़’तरा मंडरा रहा है. जानकार मानते हैं कि जिस प्रकार की स्थिति है उससे मुमकिन है कि कर्णाटक की जेडीएस-कांग्रेस सरकार कभी भी गिर सकती है. आज भी कई तरह की ख़बरें आयीं जिसके बाद कर्णाटक में सियासी सरगर्मियां रहीं. इस बीच कांग्रेस के विधायक रोशन बेग ने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस का रवैया है मैं विधायक के पद से इस्तीफ़ा दे दूँगा.
रोशन बेग ने ये भी कहा कि वो भाजपा में शामिल हो जाएँगे. उन्होंने इसके अलावा कहा कि भाजपा भी राजनीतिक पार्टी है, उसमें क्या बुरी बात है. उन्होंने कहा कि भाजपा को ज्वाइन करने का मतलब ये नहीं कि मैं ईमान बदल रहा हूँ. रोशन ने कहा कि मैं जिस तरह से कांग्रेस पार्टी ने मेरे साथ ट्रीटमेंट किया और मुझे ससपेंड कर दिया वो इसलिए क्यूंकि मैं कड़वा सच बोलता हूँ. उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस लीडरशिप फ़ेल हो गई है और किसी की कोई ज़िम्मेदारी नहीं दिखती.
उन्होंने कहा कि मैं न तो मुंबई जा रहा हूँ और न ही गोवा, मैं बेंगलुरु में ही हूँ.. मैं विधायक के पद से इस्तीफ़ा देने जा रहा हूँ. उन्होंने बताया कि वो भाजपा के संपर्क में हैं. वहीँ भाजपा के वरिष्ठ नेता और कर्णाटक के पूर्व मुख्यमंत्री रहे बीएस येदयुरप्पा ने कहा कि 2 निर्दलीय विधायक राज्यपाल से मिले हैं और उन्होंने अपना समर्थन भाजपा को दिया है. इस तरह से हमारे पास 107 विधायकों का समर्थन है.
उन्होंने कहा कि जबकि वो बहुमत हा’र चुके हैं टब भी कुमारस्वामी ऐसे बात कर रहे हैं…लोग सब देख रहे हैं..आप देखिये और इंतज़ार करिए.कांग्रेस भी पूरी तरह से इस कोशिश में है कि जेडीएस-कांग्रेस की सरकार बच जाए. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, दिनेश गुंडू राव, सिद्दरामैया समेत कई वरिष्ट नेता मीटिंग कर रहे हैं और इस बारे में क़ानूनी कार्यवाही में क्या विकल्प हो सकते हैं, इसका विचार चल रहा है.