पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि इस समय बंगाल में ममता बनर्जी की टक्कर का नेता कोई नहीं है. कुछ नेता जो चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में चले गए थे वो अब वापिस तृणमूल में आना चाहते हैं. कई नेता तो इस हद तक जा रहे हैं कि खुलेआम कह रहे हैं कि उनसे ग़लती हो गई.
इसी कड़ी में एक नेत्री हैं सोनाली गुहा. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टैग करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि, बीजेपी जॉइन करने का उनका फैसला गलत था. सोनाली गुहा पश्चिम बंगाल में 4 बार विधायक रह चुकी हैं. सोनाली गुहा से पहले दिपेंदू विश्वास और कूचबिहार के निकाय प्रमुख ने भी बीजेपी छोड़ दी है.
इन सभी नेताओं ने इस साल मार्च-अप्रैल में भारतीय जनता पार्टी जॉइन की थी. कुछ अभिनेता जिन्होंने चुनाव के समय भाजपा ज्वाइन कर ली थी, हाल ही में नारदा केस में तृणमूल नेताओं की गिरफ़्तारी से नाराज़ हैं. उन्होंने महामारी के दौरान हुईं इन गिरफ़्तारियों पर सवाल उठाया.
टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने बीजेपी छोड़कर वापस तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं की इच्छा पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी ने कुछ लोगों को ढोल बजाकर अपनी पार्टी में शामिल किया था. अब सुनने में आ रहा है कि कई लोग बीजेपी छोड़ना चाहते हैं. वहीं भाजपा अब अपने आपको अलग सी स्थिति में पा रही है.
अब भाजपा अध्यक्ष कह रहे हैं कि जिसको भी जाना है जाए. भाजपा के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष ने कहा कि कई लोगों ने बीजेपी जॉइन की थी और अब वे पार्टी छोड़ रहे हैं ये उनका व्यक्तिगत फैसला है. हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं. जो लड़ना चाहते हैं वे डटकर मुकाबला कर सकते हैं.