इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का आगाज हो चुका है। पहला ही मैच में शानदार जीत हासिल करते हुए गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने इस बात का सबूत दे दिया है कि वह पिछले सीजन के विजेता रहे हैं। चेन्नई के खिलाफ खेले गए पहले ही मैच में गुजरात के खिलाड़ियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। लेकिन इस बीच टीम के सामने एक मुश्किल भी आकर खड़ी हो गई है। दरअसल, चेन्नई के खिलाफ खेले गए पहले ही मैच में गुजरात के अपना महत्वपूर्ण खिलाड़ी खोना पड़ गया है। (Kane Williamson IPL se bahar)
ऐसे में टीम के लिए उनकी जगह किसी और खिलाड़ी का सिलेक्शन करना काफी मुश्किल हो रहा है। आपको बता दें कि पहले ही मैच में एक बाउंड्री को बचाने की कोशिश में केन विलियमसन खुद को चोट पहुंचा बैठे हैं और अब टीम को उनके जैसे ही शानदार खिलाड़ी की तलाश है। ऐसे में कुछ नाम सामने आए हैं, जिनमें से एक को उनकी जगह खिलाया जा सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार इस रेस सबसे आगे 3 खिलाड़ी हैं। जिनमें से दो खिलाड़ी दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम ऑस्ट्रेलिया के हैं। बता दें कि सबसे ऊपर स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड का नाम मौजूद हैं। दोनों ही अनुभवी खिलाड़ी हैं और अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में इन दो खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी के खेलने की ज्यादा संभावना है।
इनके अलावा इस लिस्ट में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका का नाम भी मौजूद है। माना जा रहा है कि गुजरात टाइटंस के कप्तान शनाका को भी विलियमसन की जगह दी जा सकती है। एक्सपर्ट्स की मानें तो इन तीनों खिलाड़ियों में से स्टीव स्मिथ को टीम में जगह मिलने की ज्यादा संभावना है। अब देखना होगा की 4 अप्रैल को होने वाले अगले मुकाबले में गुजरात टाइटंस किस खिलाड़ी को लेकर मैदान पर उतरती है। (Kane Williamson IPL se bahar)