Jimny ya Thar गाड़ियों के शौकीन लोगों के लिए मार्केट में कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं। वह अपनी पसंद से एक से बढ़कर एक गाड़ी खरीद सकते हैं। लेकिन कुछ लोगों का बजट काफी कम होता है, ऐसे में वह केवल वो ही गाड़ी खरीदने जाते हैं, जो उनके बजट में हों। आज हम आपको एक ऐसी ही गाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बजट में आ सकती है। हम बात कर रहे हैं, महिंद्रा थार (Thar Mahindra) की, यहां आप सोच रहे होंगे की थार बजट में कैसे आ सकती है.?
आपको बता दें कि इस गाड़ी की कीमत सिर्फ 15 लाख के करीब है। इसके फीचर्स को देखते हुए ये काफी कम कीमत है। बता दें कि ये थार का 5 डोर वेरिएंट है, जिसके लिए लोग काफी बेसब्र हैं। सूत्रों की माने तो ये गाड़ी 15 अगस्त 2023 तक बाजार में पेश की जा सकती है। गौरतलब हैं कि थार के इस नए वेरिएंट को मारुति सुजुकी जिम्नी से कंपेयर किया जा रहा है।
थार के इस वेरिएंट में ग्राहकों की सभी डिमांड को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। नए वर्जन में नया हेडलाइनर, फ्रंट आर्मरेस्ट, सनग्लास होल्डर, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ लंबा व्हीलबेस मिलने की संभावना है। थार हमेशा से ही अपने लुक के लिए जानी जाती है। महिंद्रा थार का लुक बाकी सभी गाड़ियों से काफी अलग है और मार्केट में इसलिए ही थार की इतनी कीमत है।
थार के इंजन की बात की जाए तो इसमें पुराना 2.2 लीटर डीजल इंजन और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. इसका डीजल इंजन 130 पीएस की पावर जनरेट करेगा. वहीं पेट्रोल इंजन 150 पीएस तक की पावर देगा। माना जा रहा है कि इस थार की कीमत जिम्नी से कम रखी जाएगी। यदि ऐसा होता है तो जिम्नी के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी होंगे। हालांकि ये भी देखना काफी रोचक होगा कि दोनों के बीच मुकाबला कैसा रहता है।