बॉलीवुड के सबसे मशहूर अभिनेताओं में से एक हैं सलमान ख़ान, सलमान की कोई भी नई फ़िल्म आने को होती है दर्शकों में ग़ज़ब का क्रेज़ देखने को मिलता है. कुछ इसी तरह का क्रेज़ देखने को मिल रहा है सलमान की आने वाली फ़िल्म “भारत” को लेकर. “भारत” फ़िल्म का टीज़र पहले जारी हो चुका है. फ़िल्म के टीज़र को सलमान के चाहनेवालों ने काफ़ी सराहा था. वहीँ फ़िल्म के जारी हुए पोस्टर की चर्चा लोगों की ज़बान पर है.
“भारत” फ़िल्म का कल एक पोस्टर जारी हुआ था जिसमें सलमान उम्र-दराज़ नज़र आ रहे थे. इस पोस्टर के आते ही इसमें सलमान के लुक की चर्चा होने लगी. कुछ लोगों ने कहा कि क्या सलमान इस फ़िल्म में उम्र-दराज़ रोल में नज़र आएँगे. हालाँकि आज फ़िल्म का एक और पोस्टर जारी हुआ है. इस पोस्टर में सलमान जवान नज़र आ रहे हैं. सलमान अपनी फ़िल्म के पोस्टर में जवान नज़र आ रहे हैं और ये लुक 1960 के दशक का लग रहा है.इस पोस्टर को शेयर करते हुए अभिनेता सलमान ख़ान ने लिखा है,”जवानी हमारी जानेमन थी… भारत की जवानी”.
इस पोस्टर में सलमान का जो लुक है वो देखते ही बन रहा है. सलमान के इस लुक को उनके चाहनेवाले बहुत पसंद कर रहे है. ये फ़िल्म ईद के मौक़े पर रिलीज़ होने को है. 5 जून 2019 को इस फ़िल्म की रिलीज़ फ़िक्स की गई है. फिल्म में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, तब्बू, कटरीना कैफ, नोरा फतेही और जैकी श्रॉफ अहम भूमिका में नज़र आएँगे. ये फ़िल्म अली अब्बास ज़फ़र के निर्देशन में बन रही है. फ़िल्म का इंतज़ार लम्बे समय से हो रहा है. फ़िल्म की प्रभावी स्टार-कास्ट को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि फ़िल्म जानदार होगी और बड़ी हिट हो सकती है.