नई दिल्ली: इस समय दुनिया में एक बी’मारी ने ऐसा हड़कंप मचाया है कि कई देशों में इसको लेकर युद्ध स्तर की तैयारी की जा रही है.कोरोना वायरस नाम की इस बीमा’री ने बहुत बड़े क़दम उठाने के लिए देशों को मजबूर कर दिया है. इसका कारण ये है कि ये बहुत तेज़ी से फैल रही है.चीन में इस बी’मारी ने बड़ी संख्या में जान की हानि पहुंचाई है और अब ये अन्य देशों में भी फैल रही है. अरब देशों में भी इस बी’मारी ने दस्तक दे दी है वहीँ ईरान के कई नेता इस बीमा’री की चपेट में आ गए हैं.
अब कुवैत ने इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए बड़ा क़दम उठाया है. कुवैत ने 10 देशों के नागरिकों को अपने देश में आने पर प्र’तिबन्ध लगा दिया है. इन देशों में भारत भी शामिल है. भारत के अलावा मिस्र और तुर्की जैसे देश भी शामिल हैं और बांग्लादेश भी इसमें शामिल है. ट्विटर पर एक बयान जारी करते हुए विमानन प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि जिन यात्रियों के पास कोरोना वायरस से मुक्ति का प्रमाण पत्र नहीं होगा उन्हें कुवैत में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
यह प्रक्रिया 8 मार्च से लागू की जाएगी. उल्लेखनीय है कि ईरान के बाद कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस कुवैत में ही सामने आए हैं. कुवैत स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्विटर पर एक बयान में कहा, ‘ईरान के मशहद शहर से आने वाले लोगों की जांच में तीन लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई.’ वहीँ सऊदी अरब से ख़बर है कि कोरोना की वजह से देश ने उमराह करने पर फ़िलहाल रोक लगा दी है.
सऊदी के गृह मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के चलते मक्का और मदीना के बाद अब पवित्र ‘उमरा’ तीर्थयात्रा पर भी रोक लगा दी गई है. मंत्रालय ने देश की आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी को दिए एक बयान में बताया, ‘खाड़ी देश ने अभी देश के सभी नागरिकों और निवासियों के लिए उमरा यात्रा पर फिलहाल रोक लगा दी है। बता दें कि इससे पहले पवित्र मदीना की यात्रा पर भी रोक लगा दी गई थी।