शेयर बाजार एक खेल की तरह है, एक ऐसा खेल जिसको समझ पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। ये एक ऐसा खेल है जो आंख झपकते ही किसी को भी फर्श से सीधा अर्श पर ले जा सकता है। ठीक वैसे ही किसी को भी अर्श से सीधा फर्श पर भी फेंक सकता है। आज हम बात करने वाले हैं मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में, मल्टीबैगर स्टॉक वो होते हैं जो निवेशकों को बड़ा रिटर्न देते हैं। इनमें बहुत सी कंपनियां शामिल हैं।
लेकिन फिलहाल जिस कंपनी की बात हम करने जा रहे हैं, उस कंपनी ने हर किसी को हैरान कर दिया है। बता दें कि ये एक बहुत ही छोटी कंपनी है, जिसने बड़ी बड़ी कंपनियों को रिटर्न के मामले में पीछे छोड़ दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने तीन साल पहले इस कंपनी में निवेश किया होगा तो वह मालामाल हो चुका है। क्योंकि इस कंपनी ने अपने निवेशकों को पिछले 3 सालों में 1,500% से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है।
हम बात कर रहे हैं हिल्टन मेटल फोर्जिंग लिमिटेड के शेयरों की, इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को पिछले 3 सालों में 1,500% से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है, जो एक हैरान करने वाली बात है। मिली जानकारी के अनुसार 22 मई, साल 2020 को हिल्टन मेटल का शेयर 8.69 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि मौजूदा समय पर बीएसई पर इसका भाव 157 रुपये है।
यानी अगर किसी व्यक्ति ने तीन साल पहले हिल्टन मेटल के शेयरों में एक लाख निवेश किए हैं तो आज वह 17.59 लाख रुपये इन शेयरों से बना चुका है। वहीं, अगर रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) पर नज़र डाली जाए तो इस कंपनी RSI 68.6 पर है, जो दर्शाता है कि अब तक यह शेयर न तो ज्यादा खरीदा गया है और न ही ज्यादा इसको बेचा गया है। हिल्टन मेटल के शेयरों का बीटा 0.8 का है। हिल्टन मेटल के शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं।