सोशल मीडिया पर इस समय एक ख़बर चल रही है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के अलावा इंदौर से भी चुनाव लड़ सकते हैं. इस ख़बर के आने के बाद इंदौर में भाजपा कार्यकर्ता ख़ुश नज़र आए. इंदौर से सुमित्रा महाजन भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ती रही हैं और जीतती रही हैं. इस बार लेकिन पार्टी ने जब उनको टिकट देने के बारे में आना-कानी की तो उन्होंने ख़ुद ही अपना नाम वापिस ले लिया.
सुमित्रा महाजन को टिकट न दिए जाने को लेकर यहाँ मराठी समुदाय ख़ुश नहीं बताया जा रहा है. ऐसे में पार्टी को कोई और ऐसा नेता नज़र नहीं आ रहा है जो वोटरों को ख़ुश कर सके. इसलिए ऐसी बात चल रही है कि मोदी यहाँ से चुनाव लड़ें लेकिन जिस तरह से मोदी समेत पूरी भाजपा ने राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने को लेकर टिपण्णी की है, अब यही टिप्पणियाँ उन पर भी आ जाएँगी. हालाँकि अभी कोई पक्की ख़बर नहीं है, बस सोशल मीडिया पर ही ये बात चल रही है.