बुधवार को दिल्ली और पंजाब (Delhi Punjab Match) के बीच हुआ मुकाबला काफी दिलचस्प रहा। एक तरफ जहां दिल्ली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 214 का लक्ष्य खड़ा किया। वहीं, दूसरी ओर पंजाब ने भी अच्छा डिफेंड करते हुए 198 रन बना डाले। अंत में पंजाब (Punjab IPL Team) को भले ही हार का सामना करना पड़ा, लेकिन दर्शकों के मनोरंजन में कोई भी कमी नहीं रही। जब टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब ने शुरुआत में खराब प्रदर्शन किया तो लगा की पंजाब काफी पीछे रह जाएगी। लेकिन टर्निंग प्वाइंट तो तब आया जब लियाम लिविंगस्टोन बल्लेबाजी (Livingstone Batting) करने आए।
शुरू में ही दिल्ली के गेंदबाज ने लिविंगस्टोन को चकमा दे दिया था, लेकिन वहां उनका कैच छूट गया। जिसके बाद उन्होंने वो कर दिखाया जिसके लिए वह जाने जाते हैं। लिविंगस्टोन ने तूफानी बल्लेबाजी शुरू कर दी और पंजाब को जीत की दहलीज तक ले गए। लेकिन वह जीत हासिल नहीं हुई। बता दें कि पंजाब को जीत के लिए 5 ओवर में 86 रनों की दरकार थी।
इस बीच लिविंगस्टोन ने छक्कों की बरसात करदी और मैच का रुख बदल दिया। आखिरी के ओवर में 33 रनों की दरकार थी और लिविंगस्टोन ने शुरुआती 4 गेंदों में दो छक्के और एक चौका जड़ दिया। हालांकि बाद में उनसे गेंदें खाली निकल गई और पंजाब के हाथ से मैच भी बाहर निकल गया। इशांत शर्मा की आखिरी गेंद पर वह बाउंड्री लाइन पर कैच दे बैठे और अपनी बेहतरीन पारी को समाप्त किया।
लिविंगस्टोन ने इस मैच में 48 गेंदों पर 94 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 5 चौके और 9 छक्के जाड़े। ये वो आंकड़ा है, जिसके लिए वह हमेशा से जाने जाते हैं। वह अपनी लम्बी पारी में अक्सर चौकों से ज्यादा छक्के जड़ते हैं। वह अपनी शतक से तो चूंक गए लेकिन दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इससे पहले भी एक मुंबई के खिलाफ एक मुकाबले में उन्होंने 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी। Last Over Finish