ईरान ने दावा किया है कि इज़राइल ने एक परमाणु मिसाइल का परीक्षण किया है. ईरान ने दावा किया है कि ये मिसाइल ईरान की ओर टारगेट करके की गई है. वहीँ ईरान ने भी अपनी सुरक्षा के लिए विशेष क़दम उठाने की बात कही है. ईरान ने कहा कि इज़राइल के प्रति यूरोपीय देशों का रवैया बिलकुल अलग है. ईरान के विदेश मंत्री मुहम्मद जावेद ज़रीफ़ ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इज़राइल ने ईरान को निशाना बनाने के लिए एक परमाणु मिसाइल का परीक्षण किया गया है.
शुक्रवार के रोज़ ट्वीट करके ईरानी विदेश मंत्री ने कहा कि इज़राइल द्वारा नई रॉकेट प्रणोदन प्रणाली का परीक्षण सीधे ईरान के ख़िलाफ़ है। उन्होंने कहा कि ईरान को निशाना बनाने के लिए एक परमाणु मिसाइल परीक्षण किया गया है। यूरोप के तीन देशों जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन तथा अमेरिका ने कभी पश्चिम एशिया के परमाणु शस्त्रागार को लेकर शिकायत नहीं की। लेकिन हमारी परंपरागत और रक्षात्मक कार्रवाइयां इनके लिए आपत्ति’जनक हैं। ईरान के रिश्ते पश्चिमी देशों से ठीक नहीं चल रहे हैं.
ईरान आरोप लगाता रहा है कि पश्चिमी देश उसके रक्षात्मक हितों की रक्षा करने में नाकाम साबित हुए हैं. अमरीका और ईरान के बीच भी सम्बन्ध लगातार ख़राब रहे हैं. अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कोशिश की थी कि ईरान से सम्बन्ध बेहतर किए जाएँ लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यकाल में ईरान से सम्बन्ध लगातार ख़राब हुए हैं. जानकार मानते हैं कि इसके लिए बहुत हद तक ट्रम्प का चुनाव अभियान भी ज़िम्मेदार है. राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार में ट्रम्प ने बार-बार ईरान पर हम’ला बोला था.