IPL के इतिहास में कभी नहीं हुआ ये कारनामा, रिंकू सिंह ने कर दिखाया कमाल…

IPL Mein Rinku Singh

क्रिकेट दुनिया का सबसे रोमांचक खेल है। यहां बाजी कब पलट जाए किसी को कुछ पता नहीं रहता। कभी गेंदबाज सिर्फ एक ओवर में ही पूरा मैच पलट देता है तो कभी बल्लेबाज कुछ ही गेंदों में दना दन शॉट लगाकर खेल का रुख बदल देता है। लेकिन रविवार को हुए मुकाबले में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसको आज तक इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं देखा गया है। बता दें कि ये आईपीएल का 16वां सीजन है और पिछले 15 सीजन में कभी भी ऐसा नजारा देखने को नहीं मिला है। IPL Mein Rinku Singh

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी रिंकू सिंह ने एक ऐसा कारनामा कर के दिखाया है, जिसकी उम्मीद न तो खुद रिंकू को थी और न ही स्टेडियम में मौजूद किसी भी खिलाड़ी या फैन को होगी। दरअसल, गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में आखरी 5 गेंदों में जीत के लिया कोलकाता को 29 रनों की दरकार थी। जिसको चेस न लगभग नामुमकिन था। लेकिन इस युवा बल्लेबाज ने सबकी सोच से परे जाकर इस नामुमकिन काम को मुमकिन बना दिया।

गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता को 205 रनों का टारगेट दिया। जिसका पीछा करने उतरी KKR ने शुरुआत में ही मैच को अपने पक्ष में कर लिया। लेकिन पारी के 17वें ओवर खेल पूरी तरह पलट गया। जब गुजरात के कप्तान राशिद ने लगातार 3 विकेट चटकाए। यहां से कोलकाता जीत की उम्मीद पूरी तरह खो चुका था। लेकिन फिर रिंकू नाम का एक तूफान आया और मैच को KKR की झोली में डाल गया।

रिंकू ने वो कारनामा कर दिखाया जो आज तक आईपीएल के इतिहास में न तो कोई टीम कर पाई है और न कोई खिलाड़ी कर पाया है। रिंकू ने 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के जड़ कर इतिहास के पन्नों पर अपना नाम लिख दिया और आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा रन चेस करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी टीम को भी ऐसा करने वाली पहली टीम भी बना दिया। IPL Mein Rinku Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *