क्रिकेट के इतिहास में कई सारे रिकॉर्ड अब तक बनाए जा चुके हैं। जिसमें से कई रिकॉर्ड टूट चुके हैं और कई टूटने की कगार पर हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें टी-20 मैच में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सबको हैरान कर दिया है। अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत रिजवान ने इंग्लैंड के जोस बटलर को भी पीछे छोड़ दिया है।

इस मुकाबले में रिजवान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 98 रनों की पारी खेली। भले ही वह अपने शतक से चूंक गए, लेकिन उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड कायम कर दिया है। बता दें कि पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बना लिए हैं और कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।

रिजवान ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टी-20 इंटरनेशनल में 69 पारियों में 2,656 रन बनाए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड बटलर के नाम था उन्होंने अब तक 86 पारियों में 2,605 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में तीसरा नाम साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक का नाम आता है उन्होंने अब तक 2264 रन बनाए हैं। गौरतलब हैं कि इसके साथ ही रिजवान ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

इस रिकॉर्ड में उन्होंने अपनी ही टीम के कप्तान को भी पछाड़ दिया है। रिजवान ने साल 2021 से लेकर अबतक टी-20 क्रिकेट में कुल 115 पारियां खेली हैं और इनमें उन्होंने 4914 रन जाड़े हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस रेस में कोई भी बल्लेबाज उनके करीब भी नहीं है। रिजवान के बाद इस लिस्ट में दूसरा नाम बाबर आजम का है, उन्होंने 93 पारियों में 3490 बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *