Thu. Apr 25th, 2024

पिछले कुछ समय में देखा गया है कि ट्रैफिक रूल्स काफी सख्त कर दिए गए हैं। इसके साथ ही इन नियमों का पालन न करने पर जुर्माना भी बढ़ा दिया गया है। पहले ट्रैफिक रूल्स फॉलो न करने पर कम जुर्माना लगाया जाता था। लेकिन अब जुर्माने की रकम काफी हद तक बढ़ा दी गई है। बता दें कि अगर अपने बाइक चलाते हुए हेलमेट नहीं पहन रखा है या हेल्मट को सही से नहीं पहन रखा है तो आपका चालान कट सकता है।

बता दें कि ट्रैफिक नियमों में काफी बदलाव किए जा चुके हैं। पहले केवल हेलमेट न पहनने पर चालान काटा जाता था। लेकिन अब अगर अपने हेलमेट पहन भी रखा है तब भी आपका चालान काट दिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के निर्देश पर मोटर वाहन अधिनियम (1988) में बदलाव किया गया है।

कानून में बदलाव होने के बाद से ट्रैफिक पुलिस ठीक से हेलमेट नहीं पहनने वालों पर भी जुर्माना लगा रही है। सीधी भाषा में समझाया जाए तो अगर आप हेलमेट लगाकर बाइक चला रहे हैं और आपके हेलमेट का स्ट्रैप नहीं लगा है या फिर हेलमेट आधे सर पर लटका हुआ है, तब आपका चालान काट दिया जाएगा। क्योंकि इस तरह से हेलमेट पहनना बेकार है और इससे आपके साथ साथ दूसरों की जान को भी खतरा है।

अगर आप भी इस तरह की कोई गलती करते हैं, तो संभल जाएं। क्योंकि इस तरह की गलती पर अब 1,000 रुपए का जुर्माना लगाया जा रहा है। इसके साथ ही अगर अपने कोई डुप्लीकेट हेलमेट पहन रखा है, जिसपर ISI मार्क नहीं है तब भी आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसके अलावा यदि अपने हेलमेट पहन ही नहीं रखा है तो आपको 2000 रुपए का चालान भरना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *