नई दिल्ली: सऊदी अरब के ऊपर एक बार फिर ड्रोन हम’ला किया गया है. ये ह’मला सऊदी अरब की सबसे बड़ी तेल कंपनी अरामको के प्लांट पर किया गया है. दो फैसिलिटी पर किए गए हम’ले के बाद आग लग गई जिसे जल्दी ही क़ाबू पा लिया गया. इस ह’मले में किसी के घायल होने की कोई ख़बर अभी तक नहीं आयी है. मिडिल ईस्ट ऑय समाचार पोर्टल के मुताबिक़ इस हम’ले की ज़िम्मेदारी हौथी गुट ने ली है.
यमन में हौथी गुट और यमन की मान्यता प्राप्त सरकार के बीच गृह युद्ध चल रहा है. यही वजह है कि हौथी बार-बार सऊदी अरब पर हम’ला करने की कोशिश करता रहता है. आपको बता दें कि सऊदी अरामको वही कम्पनी है जिसने रिलायंस में २०% निवेश किया है. ये दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक मानी जाती है और जल्द ही इसके आईपीओ बाज़ार में आने की उम्मीद है.
आपको बता दें कि यमन में चल रहे गृह युद्ध में सऊदी अरब हौथी विद्रोहियों के ख़िलाफ़ सरकार का समर्थन कर रहा है. हालाँकि देश के बड़े हिस्से पर इस वक़्त हौथी समूह का ही क़ब्ज़ा है. ऐसा माना जाता है कि हौथी गुट को ईरान का समर्थन प्राप्त है. हौथी गुट ने पहले भी सऊदी अरब की अरामको पर ड्रोन हम’ले किए हैं. अब तक किसी भी ह’मले में जान की क्षति होने की ख़बर नहीं है.
ताज़ा ह’मले की बात करें तो दम्माम के नज़दीक पड़ने वाली अब्कैक फैसिलिटी में हुआ है. एक अन्य ह’मला खुरैस तेल मैदान में भी हुआ है. ये जानकारी सऊदी अरब की स्टेट न्यूज़ एजेंसी द्वारा साझा की गई है. अरामको की टीम ने इस आ’ग पर बहुत जल्दी क़ाबू पा लिया.आपको बता दें कि कई पश्चिमी देश से आये कर्मचारी अब्कैक में रहते हैं.
रियाद स्थित अमरीकी दूतावास ने इस बारे में बयान जारी किया है. इस बयान में बताया गया है कि ह’मले में किसी अमरीकी के घयाल होने की कोई ख़बर नहीं है. अरामको ने भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. सऊदी सरकार ने कहा है कि वो इस मामले की जांच करेगी. आपको बता दें कि सऊदी अरब अरामको का आईपीओ लाने की कोशिश में है. इस बारे में लगातार मीटिंग चल रही हैं.