रियाद: अरब क्षेत्र में पिछले कुछ सालों से गंभी’र स्थिति बनी हुई है. कई देशों में गृह यु’द्ध जैसी स्थिति भी बनी हुई है. यमन में भी लम्बे समय से गृह यु’द्ध चल रहा है. सऊदी अरब के दक्षिण में स्थित यमन में गृ’ह यु’द्ध होने की वजह से सऊदी अरब भी इसमें एक अहम् पार्टी है. सऊ’दी अरब ने अपना सम’र्थन देश की मान्य’ता प्राप्त सरकार को दिया हुआ है.
वो हौ’थी विद्रो’हियों के ख़िला’फ़ जं’ग ल’ड़ रहा है. हौथी विद्रो’हियों को ईरान का समर्थ’न प्राप्त है. ख़बर है कि यमन की सश’स्त्र से’ना के प्रवक्ता यहिया सरी ने बताया है कि सऊदी यु’द्धक वि’मानों ने पिछले 12 घंटे के दौ’रान सादा और हज्जा प्रां’तों पर 66 बार ब’मबारी की है. इतनी बड़ी बम’बारी पिछले कई महीनों के बाद ही सऊदी अरब की ओर से की गई है. उनका कहना था कि सऊदी अरब के पाश्विक ह’मलों में दर्जनों बेगुनाह यम’नी नागरिक मा’रे गये और घाय’ल हुए हैं.
उन्होंने दावा किया कि सऊदी अरब ने अमरीका,संयुक्त अरब इमारात और कुछ दूसरे देशों के सम’र्थन से यमन को 5 वर्ष से ह’मलों का निशा’ना बना रखा है जिसके परिणाम में 16 हज़ार से अधिक यमनी हता’हत हो चुके हैं जबकि लाखों लोगों को अपना घर-बार छो’ड़ने पर मज’बूर होना पड़ा है।ऊदी अरब ने यमन का ज़मीनी, हवाई और समुद्री परिवेष्टन कर रखा है जिसके परिणाम में यमनी जनता को खाद्य पदार्थों और दवाओं की भी’षण कमी का सामना है। यमनी जनता के प्रतिरोध के कारण सऊदी गठबंधन अपने एक भी लक्ष्य में सफल नहीं हो सका है।