हरियाणा विधानसभा चु’नाव को लेकर के भाजपा ने आज अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 78 उम्मीदवारों की घो’षणा की गई है। हरियाणा में विधानसभा चु’नाव की घो’षणा हो चुकी है, यहाँ कई पार्टियों के बीच मुका’बला होने की उम्मीद है। भाजपा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चु’नाव ल’ड़ने की बात कह रही है।
मुख्यमंत्री खट्टर को करनाल से टिक’ट दिया गया है। वरिष्ठ नेता सुभाष बराला को टोहाना से चु’नाव मैदान में उतारा गया है। कालका से लतिका शर्मा को टिक’ट दिया गया है। भाजपा ये दा वा कर रही है कि उसकी सरकार के कार्यकाल में जो अच्छे काम हुए हैं उसके बाद उसकी जीत तय है जबकि विप’क्ष का दा’वा है कि खट्टर सरकार के दा’वे खो’खले हैं। विपक्षी नेता कह रहे हैं कि भाजपा ने सिर्फ़ बातें ही की हैं जबकि कोई अच्छा काम इस सरकार में नहीं हुआ है। बबिता फोगाट को भाजपा ने दादरी से टिकट दिया है। सोनीपत से कविता जैन को उम्मीदवा’र बनाया गया है। कलायत से कमलेश ढांडा को टिक’ट दिया गया है। आपको बता दें कि भाजपा ने अपनी लिस्ट में दो मु’स्लिम उम्मीदवारों को भी टि’कट दिया है।

पार्टी ने नुह से ज़ाकिर हुसैन को टिक’ट दिया है, फ़िरोज़पुर झिरका से नसीम अहमद को टिक’ट दिया गया है। ये इस बारे में उल्लेखनीय है कि भाजपा को एक ऐसी पार्टी माना जाता है जो मु’स्लिम समुदाय के लोगों को टिक’ट नहीं देती। इस से ये बात समझी जा सकती है कि आने वाले दिनों में भाजपा अल्पसं’ख्यक समाज के और लोगों को भी टिक’ट दे सकती है। आपको बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस भी वापसी की कोशिश में है। कांग्रेस का दा’वा है कि इस बार के चुनाव में उसका सीधा मुक़ाबला भाजपा से है।