दमिश्क़: पश्चिम एशिया से ख़बर आ रही है कि सीरिया में एलेप्पो शहर के बाहरी इलाक़े में हवाई ह’मला करने की कोशिश की गई है. दक्षिणी-पूर्वी उपनगर सफ़ीरा में स्थित कई सैन्य डेपो को भारी नुक़सान पहुँचा है. रूसी समाचार एजेंसी स्पुतनिक ने इसकी जानकारी दी है. स्पुतनिक के मुताबिक़ सीरियाई सेना कमांड ने इसकी जानकारी उन्हें दी है.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही इज़राइली से’ना(Israel) के हेलिकॉप्टर ने सीरिया(Syria) के दक्षिणी हिस्से में मिसाइल ह’मले किए थे। इज़राइल के बारे में उसके विरोधी कहते हैं कि वो इस तरह की हरकत ह’मेशा जारी रखता है. कई बार इज़राइल के इस तरह के मिशन कामयाब नहीं हो पाते तो वो इन सब से पल्ला झाड़ लेता है. सना समाचार एजेंसी ने भी ये जानकारी दी थी कि एलेप्पो के एक वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र पर एक इस्राइली ह’मला हुआ है.
सूचना के मुताबिक़ कमान ने कहा चार मई को रात 10:32 बजे, दुश्मन के विमान हमारे वायु रक्षा मॉनिटर पर दिखाई दिए। वे उत्तर की ओर से इटारिया की ओर बढ़ रहे थे। इस दौरान सफीरा के क्षेत्र में कई सैन्य डिपो पर ह’मला किया गया। उन्होंने कहा कि हमारी वायु रक्षा प्रणालियों ने दुश्मन की मिसाइलों को मार गिराया। हम’ले के परिणामस्वरूप होने वाले नुकसान को निर्दिष्ट किया जा रहा है।
इस ख़बर पर इज़राइल ने चुप्पी साध ली है. इज़राइल डिफेंस फ़ोर्स ने घटना पर किसी तरह की टिपण्णी करने से इनकार कर दिया है.स्पुतनिक की रिपोर्ट के अनुसार, आईडीएफ ने कहा कि वह विदेशी मीडिया रिपोर्टों पर कोई टिप्पणी नहीं करता है. हालाँकि ये ज़ाहिर है कि इज़राइल के इस तरह के हम’ले पिछले दिनों कामयाब नहीं हो पा रहे हैं.