उत्तर प्रदेश की बड़ी पार्टी समाजवादी पार्टी मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव की बढ़त से तो बहुत ख़ुश है, साथ ही उसे रामपुर और खतौली विधानसभा उपचुनाव में भी अच्छी उम्मीद दिख रही है लेकिन सपा को एक कामयाबी गुजरात में भी मिलती दिख रही है. गुजरात के पोरबंदर की कुटियाना सीट पर सपा आगे चल रही है. कान्धल जडेजा इस सीट से सपा के प्रत्याशी हैं, वो यहाँ 14 हजार से भी अधिक वोटों से आगे हैं.

इस सीट से भाजपा प्रत्याशी को 21998 वोट लेकर दूसरे स्थान पर हैं जबकि सपा के कान्धल जडेजा 34777 वोटों के साथ पहले नम्बर पर हैं. आम आदमी पार्टी यहाँ तीसरे स्थान पर है. ख़बर बताते चलें कि आज जब वोटों की गिनती शुरू हुई तो भाजपा के लिए बड़ी ख़बर गुजरात से आयी. गुजरात में भाजपा ने मज़बूत बढ़त बनानी शुरू कर दी और एकतरफ़ा जीत इसके खाते में आ गई. हालाँकि गुजरात में भाजपा की जीत का अनुमान सभी लगा रहे थे पर इस बड़ी जीत की उम्मीद कम ही लोगों को थी. भाजपा जहाँ गुजरात की जीत से ख़ुश है वहीं हिमाचल प्रदेश में इसको तगड़ा झ’टका लग गया है. यहाँ भाजपा कांग्रेस से काफी पीछे हो गई है.

ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक़ कांग्रेस 40 सीटों पर आगे है जबकि भाजपा महज़ 25 पर ही आगे रह गई है. 68 सीटों वाली विधानसभा में तीन सीटें अन्य के खाते में जा रही हैं. भाजपा को हिमाचल के अलावा मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में भी झटका लगा है. मैनपुरी में भाजपा सपा की डिंपल यादव के सामने बिलकुल नहीं खड़ी दिख रही है. मैनपुरी में डिंपल एक लाख दस हज़ार से भी अधिक वोटों से आगे हो गई हैं.

वहीं पाँच राज्यों में हुए उपचुनाव भी भाजपा के लिए अच्छे जाते नहीं दिख रहे हैं. उत्तर प्रदेश में रामपुर और खतौली दोनों सीटों पर भाजपा पीछे है, रामपुर में सपा के असीम रज़ा 5100 वोटों से आगे हैं जबकि खतौली में रालोद के मदन भैया 8535 वोटों से आगे हैं. इसके अलावा बिहार, राजस्थान, छतीसगढ़ और ओड़िसा में भी भाजपा पीछे चल रही है.

उत्तर प्रदेश में अब तक के रूझान से सपा में ख़ुशी की लहर है. मैनपुरी लोकसभा सीट पर अब उसकी जीत लगभग तय है. ये सीट समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव का निधन हो जाने की वजह से ख़ाली हुई थी. मैनपुरी के अलावा रामपुर और खतौली विधानसभा सीटों पर सपा गठबंधन की बढ़त भाजपा के लिए चिंता का विषय है. भाजपा ये सोचकर ख़ुश हो सकती है कि उसे आज गुजरात में बड़ी कामयाबी मिली है लेकिन बाक़ी जगह उसका परफॉरमेंस ख़राब होना उसके लिए चिंता का विषय होना चाहिए.

अपडेट- हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस 40 सीटों पर आगे, भाजपा अब 25 पर… शिमला और कांगड़ा ज़िलों में कांग्रेस की लहर, मंडी में भाजपा लगभग सभी सीटों पर आगे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *