राजस्थान में कांग्रेस की “बड़ी जीत”, जिसका नहीं था हल उस पर राहुल गांधी ने लिया फ़ैसला

Gehlot Vs Pilot

Gehlot Vs Pilot: राजस्थान कांग्रेस में पिछले लम्बे समय से खींचतान बनी हुई थी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और पार्टी नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) में विवाद हर रोज़ की खबर दिखता है लेकिन अब ऐसी खबर है कि दोनों में सुलह हो गई है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव वेणुगोपाल (KC Venugopal) के साथ चार घंटे चली लंबी बैठक के बाद दोनों नेता एक साथ आ गए हैं। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि गहलोत और पायलट ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। निश्चित रुप से हम राजस्थान चुनाव जीतेंगे।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि दोनों नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक साथ जाने को राजी हो गए हैं। अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव पर सहमति जताई है। यह भाजपा के खिलाफ एक संयुक्त लड़ाई होगी, हम राजस्थान जीतेंगे।

सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पांच दिन की पैदल यात्रा की थी। अंतिम दिन उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि यदि महीने के अंत तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे। उनकी एक प्रमुख थी कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) सरकार के कार्यकाल में हुए कथित घोटालों की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।

इससे पहले सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ दिल्ली में अलग-अलग बैठकें की। गहलोत और पायलट की आलाकमान के साथ हुई बैठक की तस्वीर भी सामने आई। Gehlot Vs Pilot

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *