राजस्थान सरकार लगातार अपने फैसलों और अपनी योजनाओं को लेकर चर्चा में बनी हुई है। पिछले कुछ दिनों में देखा गया है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की जनता की भलाई के लिए कई फैसले लिए हैं और आज फिर एक बार अपनी योजना को लेकर चर्चा में हैं। हम सभी लोग जानते हैं कि बीमारी कब किसको अपना शिकार बना ले कुछ पता नहीं हैं। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को कोई बड़ी बीमारी हो जाए तो ये इंसान को पूरी तरह तबाह कर सकती है।
अगर आप किसी बड़ी बीमारी का शिकार होते हैं तो ये आपकी सेहत के साथ साथ आपकी आर्थिक स्थिति को भी खराब कर देता है। लेकिन अब अशोक गहलोत की योजना के तहत ऐसा कुछ भी नहीं होगा। क्योंकि अब राजस्थान में सरकार ने निशुल्क उपचार की जो व्यवस्था कर रखी है। अगर कोई व्यक्ति बीमार पढ़ता है तो वो अपना इलाज बिल्कुल फ्री करवा सकता है। लेकिन उसके लिए उसको चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
अगर आप इस योजना के तहत खुद को रजिस्टर्ड कर लेते हैं तो आप अपनी बीमारी का इलाज बिना पैसे दिए करवा सकते हैं। इस योजना के तहत हाल ही में चूरू जिले के निवासी जितेंद्र को नया जीवन मिला है। 35 साल के जितेंद्र पूनिया की किडनी ट्रांसप्लांट होनी थी। जिसके लिए उनको काफी पैसों की जरूरत थी। लेकिन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के चलते उनका पूरा इलाज मुफ्त हुआ।
जयपुर के संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल अस्पताल में उनका ऑपरेशन हुआ और इस ऑपरेशन के लिए उनके परिवार से एक भी रुपया नहीं देना पड़ा। सारा खर्च इस योजना के तहत ही चुकाया गया। बता दें कि इससे पहले भी साल 2013 में जितेंद्र का एक ऑपरेशन हो चुका है और इसके लिए उनको करीब 10 से 12 लाख रुपए खर्च करने पड़े थे। लेकिन अब उनका पूरा ऑपरेशन निशुल्क हुआ है, जिसके लिए उनके परिवार वाले राज्य सरकार के शुक्रगुजार हैं। इसके अलावा उन्होंने लोगों से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की अपील भी की।