Thu. Apr 18th, 2024
Free Electricity State RajasthanFree Electricity State Rajasthan

Free Electricity State Rajasthan ? इस साल के अंत तक राजस्थान में विधान सभा चुनाव (Assembly Election in Rajasthan) होने हैं। जिसको लेकर तैयारी तेज़ हैं। राजस्थान में मौजूद कांग्रेस सरकार किसी भी प्रकार ये चुनाव हारना नहीं चाहती, जिसके लिए वह अभी से ही जानता का दिल जीतने में लगी हुई है। बीते दिन राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिसके चलते जनता को काफी राहत मिली है। मिली जानकारी के अनुसार अब से राज्य में 100 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त दी जाएगी।

बीते दिन एक ट्वीट के जरिए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी सूचना दी। इस ट्वीट में वह लिखते हैं कि “महंगाई राहत शिविरों के अवलोकन व जनता से बात करने पर फीडबैक आया कि बिजली बिलों में मिलने वाली स्लैबवार छूट में थोड़ा बदलाव किया जाए।” वह आगे लिखते हैं कि “मई महीने में बिजली बिलों में आए फ्यूल सरचार्ज को लेकर भी जनता से फीडबैक मिला जिसके आधार पर बड़ा फैसला किया है।”

इस ट्वीट में सीएम अशोक गहलोत ने सबसे पहले जनता को बताया कि अब से 100 यूनिट बिजली प्रतिमाह फ्री दी जाएगी। वह लिखते हैं कि “100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग वालों का बिजली बिल शून्य होगा। उन्हें पूर्ववत कोई बिल नहीं देना होगा।” दूसरे प्वाइंट में वह लिखते हैं कि “100 यूनिट प्रतिमाह से ज्यादा उपभोग करने वाले वर्ग के परिवारों को भी पहले 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी यानी कितना भी बिल क्यों ना आए, पहले 100 यूनिट का कोई भी विद्युत शुल्क नहीं देना होगा।”

इसके अलावा तीसरे प्वाइंट में वह लिखते हैं कि “खासकर मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए 200 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट बिजली फ्री के साथ 200 यूनिट तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं तमाम अन्य शुल्क माफ होंगे एवं इनका भुगतान राज्य सरकार करेगी।” राज्य सरकार के इस फैसले से जनता को काफी राहत मिली है और हर कोई राजस्थान सरकार की खूब तारीफ भी कर रहा है। Free Electricity State Rajasthan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *