नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव को लेकर आज वोटिंग संपन्न हो गई. इसके बाद ही कई मीडिया हाउस ने अपने एग्जिट पोल दिखाने शुरू किए हैं. ज़्यादातर एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत मिलती दिख रही है. अब इस एग्जिट पोल के ऊपर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा,”एग्ज़िट पोल के आँकड़े ये संकेत दे रहे हैं कि भाजपा की नफ़’रत भरी नकारात्मक राजनीति को आज दिल्लीवासियों ने पूरी तरह नकार दिया है और कल पूरा देश नकारेगा.”
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में आगे लिखा,”ये है ‘नये परिपक्व व युवा भारत’ का संदेश कि जो भी देश की तरक़्क़ी, लोगों की भलाई और अमन-चैन का काम करेगा जनता उसी को चुनेगी.” एग्जिट पोल की बात करें तो एबीपी के सर्वे में आया है कि दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत मिलती दिख रही है. आम आदमी पार्टी को 49 से 63 सीटें मिलने की संभावना है जबकि भाजपा 5 से 19 सीटों के बीच सिमटती दिखेगी.
वहीँ कांग्रेस 0 से 4 सीटों पर रहेगी जबकि अन्य के खाते में एक भी सीट नहीं आने वाली है. एग्जिट पोल के नतीजों के हिसाब से ही अगर नतीजे आते हैं तो भाजपा के लिए ये बड़ी हार होगी जबकि आम आदमी पार्टी को लगातार तीसरी जीत से बड़ी मज़बूती मिलेगी. वहीँ इण्डिया टुडे ने अपना सर्वे जारी किया है जिसके अनुसार आम आदमी पार्टी को 59 से 68 सीटें मिल सकती हैं जबकि भाजपा को 2 से 11 सीटें आ सकती हैं. कांग्रेस को कोई भी सीट मिलने की उम्मीद नहीं है.इंडिया टुडे-माय एक्सिस के पोल के मुताबिक़ अगर नतीजे आते हैं तो भाजपा के लिए बहुत कुछ सोचने के लिए होगा.