Ex-BJP MLA Prahlad Gunjal शनिवार को राजस्थान के कोटा में यूआईटी के जूनियर इंजीनियर मुकेश मीणा और उनकी टीम के साथ बदसुलूकी और मारपीट का मामला पेश आया है। जिसके चलते मुकेश मीणा ने राजस्थान पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार वारदात को अंजाम देने वाले लोग बीजेपी के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल (Prahlad Gunjal) के परिवार से हैं। यहां तक कि खुद प्रहलाद गुंजल का नाम भी इस मामले में शामिल है।
ये मामला तब पेश आया जब शनिवार के दिन यूआईटी का दस्ता देवनारायण नगर विस्तार आवासीय योजना के ब्लॉक-जी की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंचा। जब ये दस्ता वहां पहुंचा तो पूर्व विधायक का भाई श्रीलाल गुंजल, दयाल गुंजल, लोकेश गुंजल, राधाकृष्ण गुंजल, धर्मराज गुंजल और अन्य रिश्तेदार 40-50 लोगों के साथ मौके पर पहुंच गए और यूआईटी की टीम के साथ बदसुलूकी करने लगे।
रविवार को की गई एफआईआर में पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल समेत 16 लोगों का नाम शामिल है। शिकायत में कहा गया है कि लोगों ने कर्मचारियों व अधिकारियाें को जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने भी फोन कॉल पर डराया धमकाया और गाली गलौज भी की।
कोटा यूआईटी के जूनियर इंजीनियर मुकेश मीणा ने बताया कि प्रहलाद गुंजल ने उनको फोन पर गंदी गालियां दी और कहा कि “तुम सब रावण हो गए हो। ये गांव हमारा है, जहां पर तुम काम कर रहे हो, वापस जिंदा नहीं जा पाओगे। चाहे पूरे राजस्थान की पुलिस बुला लेना। चार महीने बाद चुनाव है। उसके बाद तुम्हारे साथियों का क्या होगा? मैं बता दूंगा।” फिलहाल इस मामले की जांच डीएसपी मुकुल शर्मा को सौंपी गई है। Ex-BJP MLA Prahlad Gunjal