अंकारा: तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एरदोगन ने आज ट्विटर के ज़रिये अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को जवाब दिया. उन्होंने ट्रम्प के उस ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें ट्रम्प ने ‘ऑपरेशन पीस स्प्रिंग’ के रोकने के सिलसिले में बयान दिया था. एरदोगन ने कहा कि मिस्टर राष्ट्रपति और भी जाने बच जायेंगी जब हम आतंकवाद को हरा देंगे..जोकि मानवता का कट्टर दुश्मन है.
उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में आश्वस्त हूँ कि हमारे जॉइंट सहयोग से क्षेत्र में शांति और स्थिरता आएगी. अमरीकी राष्ट्रपति ने कल हुई महत्वपूर्ण मीटिंग के तुरंत बाद ट्वीट किया था कि तुर्की से शानदार ख़बर आ रही है. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि जल्द ही माइक पेंस और पोम्पो न्यूज़ कांफ्रेंस करेंगे. उन्होंने राष्ट्रपति एरदोगन का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि बहुत सारी ज़िंदगियाँ बच गईं.उल्लेखनीय है कि तुर्की ने अपने ‘ऑपरेशन पीस स्प्रिंग’ को 5 दिनों के लिए रोक दिया है.
युद्ध-विराम की ये घोष’णा अमरीकी डेलीगेशन की तुर्की के राष्ट्रपति से मुलाक़ात के बाद हुई है. तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एरदोगन और अमरीकी उप-राष्ट्रपति माइक पेंस की अध्यक्षता में हुई वार्ता के बाद तुर्की ने ये फ़ैसला लिया है. ये मीटिंग बं’द-दरवाज़े में हुई जो 2 घन्टे 40 मिनट तक चली. हालाँकि तुर्की की सरकार ने उन ख़बरों को ख़ारि’ज कर दिया जिसमें कहा जा रहा है कि तुर्की ने अपना अभियान बं’द कर दिया है.
विदेश मंत्री मेव्लुत चावुस्गुलू ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि ऑपरेशन पीस स्प्रिंग ख़त्म नहीं हुआ है कुछ समय के लिए रुक गया है. उन्होंने कहा कि ये युद्ध-विराम नहीं है, तुर्की अपना ऑपरेशन तभी बं’द करेगा जब सीरिया के सेफ़ ज़ोन से सभी आतंकी बाहर हो जाएँगे.आपको बता दें कि 5 दिन के इस “युद्ध-विराम” की घो’षणा इसलिए की गई है ताकि YPG के लोग सेफ़ ज़ोन से बाहर निकल सकें. उल्लेखनीय है कि पिछले बुधवार को तुर्की ने ऑपरेशन पीस स्प्रिंग शुरू किया था.