लंदन. आजकल के दौर में पत्रकारिता को मज़ाक़ बनाने का काम कई बड़े मीडिया हाउस ने किया है. पत्रकारिता का नाम लेकर कुछ भी पब्लिश कर देना आम हो गया है. झू’ठ, मक्का’र फ़रेब सब कुछ आज के पत्रकारों के पास मौजूद हैं, बहुत कम ही पत्रकार ऐसे बचे हैं जो किसी हद तक पत्रकारिता करने की कोशिश कर रहे हैं. अमानवीय ढंग से होने वाली तथाकथित पत्रकारिता ने दुनिया का नुक़सान पहुँचाया है.
अब इसी सिलसिले में ख़बर है कि इंग्लैंड के मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी बेन स्टोक्स के परिवार के बारे में द सन नामक अख़बार बेहद ग़ैर-ज़िम्मेदार ख़बर लगाई है. द सन अख़बार ने लिखा था कि स्टोक्स की पत्नी क्लेयर स्टोक्स ने उनकी पिटाई लगाई. स्टोक्स और उनकी पत्नी इस ख़बर को पढ़ने के बाद काफ़ी नाराज़ हैं. असल में ये ख़बर पूरी तरह से ग़लत है क्यूँकि स्टोक्स और उनकी पत्नी अच्छे मूड में थे और चेहरा खींचकर प्यार का इज़हार कर रहे थे.
स्टोक्स की पत्नी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा,”अविश्वसनीय, लोगों ने क्या बकवास बनाई है. मैं और बेन एक-दूसरे का चेहरा खींचकर आपस में इसलिए उलझ रहे थे क्योंकि हम इसी तरह से एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार जाहिर करते हैं और इसके जरिये कुछ मजेदार करने की कोशिश कर रहे थे.” बेन स्टोक्स ने भी पत्नी के ट्वीट पर किस वाली इमोजी शेयर की.
इसके पहले भी ‘द सन’ स्टोक्स के परिवार के बारे में ऐसी ख़बर प्रस्तुत कर चुका है जिससे वो नाराज़ हो गए थे. तब द सन ने 31 साल पहले के हादसे के बारे में इस तरह से लिखा था जिससे स्टोक्स को बुरा लगा. ये उनकी पारिवारिक ट्रेजेडी थी जिसका उल्लेख अख़बार ने सेंसिटिव अंदाज़ में किया था.