महाराष्ट्र के सांगली जिले के महिसल में एक ऐसा हादसा हुआ है कालेज फट जाए एक ही परिवार के 9 सदस्यों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली है मिली जानकारी के अनुसार परिवार के सभी लोगों ने जहर खाकर अपनी जिंदगी समाप्त कर दी। घर में छह शव घर में मिले हैं जबकि तीन शव दूसरे घर से मिले हैं। पुलिस ने संदेह व्यक्त किया है कि आर्थिक कारणों के चलते परिवार ने सामूहिक आत्महत्या की है।
महिसल में नरवाड़ रोड के पास अंबिका नगर चौक पर डॉ. वनमोर अपने परिवार के साथ मौजूद थे। परिवार का एक घर अंबिकानगर में और दूसरा राजधानी कॉर्नर में है। सोमवार सुबह से ही दोनों घरों के दरवाजे नहीं खुले थे। पड़ोसियों ने दरवाजा खोला तो पता चला कि एक ही घर में छह लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली जिसमें 15 साल का आदित्य भी था ।
तीनों के शव बाद में दूसरे घर में मिले एक ही परिवार के नौ सदस्यों ने जहरीली दवा खाकर खुदकुशी कर ली है। जिला पुलिस अधीक्षक दीक्षित कुमार गेदाम, पुलिस उपाधीक्षक अशोक वीरकर और अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा दुबुले सहित मिराजगांव पुलिस की एक टीम ने मौके का दौरा किया।