एक क्रिकेटर की जिंदगी कितनी संघर्ष भरी होती है, इस बात का अंदाजा कोई भी नहीं लगा सकता। पहले टीम में सिलेक्शन के लिए वह दिन रात मेहनत करता है और फिर जब टीम में सिलेक्शन हो जाता है तो खुद को टीम में बरकरार रखने के लिए मेहनत करता है। लेकिन किसी भी खिलाड़ी के लिए हमेशा एक ही फॉर्म में रहना मुमकिन नहीं है। आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया था।
लेकिन बावजूद इसके उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी एलेक्स हेल्स की। एलेक्स हेल्स वही बल्लेबाज हैं जिन्होंने साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर इंडिया के गेंदबाजों को धूल चटा दी थी और मैच को इंग्लैंड ने बड़ी ही आसानी से जीत लिया था। उन्होंने मात्र 47 गेंद में नाबाद 86 रन ठोक दिए थे।
साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में वह एक हीरो बनकर उभरे थे, लेकिन देखते ही देखते ये हीरो एक समय पर जीरो बन गया। ये समय तब था जब उन्होंने कुछ लोगों से मारपीट की थी। साल 2017 में वेस्टइंडीज के साथ एक मैच के बाद हेल्स ने स्टोक्स के साथ ब्रिस्टल के क्लब में कुछ लोगों के साथ मारपीट की थी। जिसके कारण उनको टीम से बाहर कर दिया गया था। मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने 6 मैचों के लिए टीम से बाहर कर दिया था।
इसके बाद खबर सामने आई की साल 2019 में उन्होंने खुद ही वनडे वर्ल्ड कप से अपना नाम वापस ले लिया था। लेकिन बाद में इसकी पुष्टि करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि ये दिग्गज खिलाड़ी ड्रग्स का सेवन करने लगे थे, जिसकी वजह से टीम के कप्तान ने खुद ही उनको टीम से बाहर कर दिया था। इतना कुछ होने के बाद भी इस खिलाड़ी की फॉर्म बरकरार रही। जब साल 2021 में हेलेस ने वापसी की तो सबसे होश उड़ा दिए।
बता दें कि उन्होंने बिग बैश के जरिए मैदान में कदम रखा और अपनी वापसी से हर किसी को हैरान कर दिया था। वह इस टूर्नामेंट में इस तरह खेले जैसे उनको कभी क्रिकेट से दूर रहना ही न पड़ा हो। इस पूरी लीग में उन्होंने बतौर बल्लेबाज सबसे रन ठोके। गौरतलब हैं कि जब वह मात्र 16 साल के थे तब उन्होंने एक ऐसा कारनामा कर के दिखाया था जिसकी तारीफ आज भी हर कोई करता है।
ये कारनामा उन्होंने साल 2005 में एक टी 20 टूर्नामेंट में कर के दिखाया था। एलेक्स हेल्स ने इस दौरान एक ही ओवर में 55 रन जड़ दिए थे। ये देख वहां मौजूद हर एक शख्स हैरान हो गया था। इस ओवर में कुल 9 गेंदे फेकी गईं। जिसमें से 3 नो बॉल थीं। इन 9 गेंदों में उन्होंने आठ छक्के और एक चौका जड़ा, जो यकीनन तारीफ के काबिल था।