आईपीएल का 52वां मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। पिछले बाकी मुकाबलों की तरह इस मुकाबले में भी काफी टर्निंग प्वाइंट देखने को मिले। लेकिन अंत में हैदराबाद मुकाबला जीतने में सफल रही और इस मैच के हीरो बने जम्मू कश्मीर के अब्दुल समद। समद पिछले कई मुकाबलों से खुद को साबित करने की कोशिशों में जुटे हुए थे। लेकिन वह ऐसा करने में सफल नहीं हो पा रहे थे। आखिरिकार उन्होंने वो कर ही दिखाया जिसके लिए वह काफी संघर्ष कर रहे थे।
दरअसल, एक मैच एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गया था। जहां से हैदराबाद को जीत मिलना लगभग नामुमकिन हो गई थी। लेकिन समद और ग्लेन फिलिप्स ने मिलकर पूरा मैच बदल दिया। आखिरी दो ओवरों में हैदराबाद को 41 रनों की जरूरत थी। जिसमें ग्लेन फिलिप्स ने लगातार तीन छक्के और एक चौका लगा कर राजस्थान रॉयल्स को हैरान कर दिया। लेकिन बाद में वह अपना विकेट दे बैठे।
ऐसे में फिर एक ओवर में 17 रनों की दरकार थी और अब्दुल समद ने ये कारनामा भी कर दिखाया। हालांकि इसमें उनकी किस्मत ने भी पूरा साथ दिया। आखिरी गेंद पर जब 5 रन चाहिए थी तब अब्दुल समद भी अपना विकेट दे बैठे थे। लेकिन किस्मत अच्छी होने के कारण ये नो बॉल करार दे दी गई और समद को खुद को साबित करने का दूसरा मौका मिला। इस मौके को उन्होंने अपने हाथ से जाने नहीं दिया और संदीप शर्मा की गेंद पर छक्का जड़ दिया।
समद के छक्का लगाने के बाद उनके दोस्त उमरान मालिक अलग तरह से सेलिब्रेशन करते दिखाई दिए। वह काफी खुश थे, जैसे ही समद ने छक्का मारा वह भाग कर मैदान में आ गए और अपने दोस्त की सफलता का जश्न मनाने लगे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और लोग दोनों की दोस्ती की भी खूब तारीफ कर रहे हैं।