प्रज्ञा ठाकुर के शहीद हेमंत करकरे पर दिए बयान को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने साफ़तौर पर कहा है कि कोई भी राजनीतिक बयानबाज़ी सेना या शहीदों पर नहीं किया जाएगा..हेमंत करकरे जी एक ईमानदार और कमिटेड अफ़सर थे जिन्हें मुंबई आतंकी हमलों के दौरान शहादत मिली.
उन्होंने भोपाल से भाजपा की प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर के बारे में टिपण्णी करते हुए कहा कि मैं उनके बारे में बस एक ही बात कहूँगा कि मैं कोई बात नहीं कहूँगा. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की ओर से भोपाल में दिग्विजय सिंह उम्मीदवार हैं जबकि भाजपा ने प्रज्ञा ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है.