Fri. Apr 19th, 2024
Dhoni Ki BadshahatDhoni

धोनी को कप्तानों का बादशाह क्यों कहा जाता है इस बात का सबूत वह हमेशा से देते आए हैं और फिर एक बार उन्होंने कल लखनऊ के खिलाफ हुए मुकाबले में दे दिया है। धोनी को अच्छी तरह पता रहता है कि किस बल्लेबाज को कौनसे पायदान पर भेजना है और किस गेंदबाज का इस्तेमाल कहां करना है। कुछ ऐसा ही नज़ारा तब देखने को मिला जब लखनऊ के खिलाफ पावरप्ले का आखरी ओवर स्पिनर मोईन अली को दिया। Dhoni Ki Badshahat

जिस उम्मीद से धोनी ने उनको गेंद सौंपी उस पर मोईन अली पूरी तरह खरे उतरे। उन्होंने इस अपने ओवर में लखनऊ के सबसे आक्रामक मेयर्स का विकेट ले लिया। जिसके बाद से लखनऊ की रफ्तार धीमी पढ़ती गई और चेन्नई जीत के करीब जाती रही। इस दौरान मोईन अली ने अपने गेंदबाजी का जादू दिखाया, उन्होंने न सिर्फ मेयर्स को बल्कि केएल राहुल को भी पवेलियन वापस भेज दिया।

इस मैच में उन्होंने कुल चार विकेट लेकर पूरा मैच चेन्नई के पाले में डाल दिया। बता दें कि चेन्नई ने अपने ही होमग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के सामने 218 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया था और इस लक्ष्य को इतना बड़ा बनाने के पीछे टीम के ओपनर्स का हाथ था। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, जिसकी बदौलत चेन्नई को एक बढ़िया शुरुआत मिली।

बाकी जिम्मेदारी उठाई विकेट के पीछे खड़े कप्तान धोनी ने, उन्होंने अपने दांव खेला और चेन्नई को होमग्राउंड पर जीत दिलवाकर अपनी बादशाहत कायम रखी। लखनऊ से दूसरा मुकाबला जीते के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने पॉइंट्स टेबल में 2 अंक जोड़ लिए हैं। अब चेन्नई एक जीत और एक हार के साथ पॉइंट्स टेबल पर छठे स्थान पर है। Dhoni Ki Badshahat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *