बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को बुधवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। डॉक्टरों ने बताया कि परिवार ने फैसला किया है कि अब उनका इलाज घर पर ही जारी रहेगा।
ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया, “धर्मेंद्र जी को सुबह करीब 7:30 बजे डिस्चार्ज किया गया है। परिवार ने निर्णय लिया है कि आगे का इलाज घर पर ही होगा।”
यह जानकारी उस समय आई जब मंगलवार शाम सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए जिनमें धर्मेंद्र के घर के बाहर एंबुलेंस आती-जाती दिखी। इससे पहले मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर उनके निधन की अफवाहें फैल गई थीं, जिससे प्रशंसकों में चिंता फैल गई थी।
हालांकि, धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी, बेटियां ईशा देओल और बेटे सनी देओल तथा बॉबी देओल ने तुरंत इन खबरों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र जी स्वस्थ हैं, उपचार जारी है और उनकी स्थिति स्थिर है।
मंगलवार को पूरे दिन परिवार के सदस्य अस्पताल में उनके साथ मौजूद रहे। शाम को हेमा मालिनी, सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा देओल और अभय देओल को अस्पताल से निकलते देखा गया। इस दौरान अभिनेता आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ अस्पताल पहुंचे, जबकि शाहरुख़ खान और सलमान खान सोमवार शाम धर्मेंद्र से मुलाकात कर चुके थे।
धर्मेंद्र आखिरी बार 2024 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में शाहिद कपूर और कृति सेनन के साथ नज़र आए थे। वह अब निर्देशक श्रीराम राघवन की आगामी फिल्म ‘इक्कीस’ में दिखाई देंगे, जिसमें आगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म दिसंबर में रिलीज़ होने वाली है।