जैसा की सभी लोग जानते हैं कि आईपीएल का नया सीजन शुरू हो चुका है और शुरुआती मुकाबलों से ही दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है। एक शानदार मुकाबला हुआ था शनिवार के दिन दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच। इस मैच में टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर (David Warner Bhoole Delhi) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि ये फैसला उनके लिए काफी भारी पड़ा। LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 193 का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।
मैच को जीतने के लिए दिल्ली को 120 गेंदों में 194 रन बनाने थे, जिसमें वह पूरी तरह नाकाम रही। मैच में मिली हार के बाद जब टीम के कप्तान डेविड वार्नर से बातचीत हुई तो कमेंटेटर साइमन डूल ने उनसे दिल्ली के मैदान को लेकर सवाल पूछा। जिसका जवाब देते हुए वार्नर ने कहा कि “मैं जानता हूं दिल्ली की विकेट बैटिंग के अनुकूल है। जब मैं आखिरी बार 2011 में दिल्ली में था तब यह पिच थोड़ी धीमी थी।”
वह आगे कहते हैं कि “लेकिन अब मैंने इस सतह पर थोड़ी हरी घास देखी है. रात में यहां ओस भी बहुत रहती है।” वार्नर की बातें सुनकर कमेंटेटर सुनील गावस्कर उनकी टांग खिंचाई करते हैं। वह उनसे कहते हैं कि “डेविड क्या आप आखिरी बार 2011-12 में दिल्ली में थे? या आप 2 महीने पहले वहां थे?” जिसके जवाब में वार्नर ने कहा कि “हां, मुझे याद है वह एक अलग पिच थी और वह लाल गेंद थी। इसे भूल जाइए।”
आपको बता दें कि फरवरी में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में सिराज ने वार्नर को काफी परेशान किया था। इस दौरान वह चोटिल भी हो गए थे और ये मुकाबला दिल्ली में ही खेला गया था। जिसको दिमाग में रखते हुए सुनील गावस्कर दिल्ली के कप्तान वार्नर की टांग खिंचाई करते थे। गौरतलब हैं कि लखनऊ के साथ हुए इस मुकाबले में दिल्ली को 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। (David Warner Bhoole Delhi)