दुबई: पश्चिम एशिया एक ऐसा क्षेत्र है जो निहायत ख़ूबसूरत है. यहाँ पर बड़े रेगिस्तान भी हैं तो शानदार शहर भी और जब बात हो UAE की तो सबसे पहले जिस शहर का नाम ज़हन में आता है वो है दुबई. कुछ लोगों को तो यहाँ तक लगता है कि दुबई ही देश पर ऐसा नहीं है. आज के दौर में दुबई दुनिया का अन्तराष्ट्रीय शहर है. यहाँ कई बड़ी संस्थाओं के दफ़्तर भी हैं और लगभग हर बड़े ब्रांड का शो रूम यहाँ मौजूद है.
दुबई आधुनिक शहरों में सबसे आधुनिक माना जा सकता है. यहाँ मनोरंजन की कौन सी चीज़ नहीं है. हालाँकि इस वक़्त लगभग सभी एक्टिविटी बंद हैं, इसका कारण है कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाया गया लॉक डाउन. UAE दुनिया के उन चंद देशों में से माना जा रहा है जिसने इस बीमारी को रोकने के लिए ज़रूरी टेस्टिंग को तेज़ी से किया है. इतना ही नहीं, UAE ने मरीज़ों का इलाज जिस तरह किया है उसका भी सम्मान पूरी दुनिया में हो रहा है.
The health and safety of our customers, employees and tenants remains our top priority. At this time, we are undertaking extensive preparations in order to be able to safely re-open and welcome you back from the 28th April, between 12 noon and 10pm. pic.twitter.com/EiaOXMedu0
— The Dubai Mall (@TheDubaiMall) April 24, 2020
अब चूंकि UAE ने बहुत अच्छे से काम किया है और देश में बड़े स्तर पर टेस्टिंग की गई है. एक करोड़ की आबादी वाले देश में तक़रीबन आठ लाख लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है. 9,281 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 64 की मौत हो गई है. 1,760 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. अब ख़बर है कि सरकार दुबई में जो लॉक डाउन चल रहा है उसमें थोड़ी राहत देगी. ख़बर है कि रमज़ान महीने के दौरान ही मशहूर दुबई मॉल खोला जाएगा.
इस ख़बर ने लोगों को ख़ुश कर दिया है. सोशल मीडिया पर अपने ऑफिशियल हैंडल से दुबई मॉल ने कहा कि 28 अप्रैल से इस मॉल को पब्लिक के लिए खोला जाएगा. इसके खुलने का समय दोपहर के 12 बजे से रात के 10 बजे तक रहेगा. कोरोना वायरस से बचाव के लिए ज़रूरी सुरक्षा की जायेगी. दुबई मॉल ने सभी को रमज़ान की मुबारकबाद भी पेश की. दुबई मॉल की ओपनिंग कामयाब रहती है तो इसे कोरोना के ख़िला’फ़ बड़ी जीत माना जाएगा.