पहले मैच में मिली हार के बार अब अपने दूसरे मैच में शानदार जीत हासिल कर चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 16वें सीजन में अपना खाता खोल लिया है। चेन्नई ने दूसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेला और इस मैच में चेन्नई के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच में जीत हासिल कर ली। हालांकि ये न तो धोनी के लिए आसान था और न ही उनके खिलाड़ियों के लिया। लेकिन जब कप्तान धोनी जैसा हो तब हर खिलाड़ी अपना बेस्ट देने की कोशिशों में जुट जाता है। Chennai ki shaandar jeet
पहले बल्लेबाजों ने अपना कमाल दिखाया। चेन्नई को उनके ओपनर्स ने एक बहुत ही शानदार शुरुआत दिलाई। सिर्फ पावरप्ले में ही ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने मिलकर 79 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की। जिसके कुछ देर बाद ही कॉनवे ने गायकवाड़ का साथ छोड़ दिया। 47 रनों की पारी खेलकर वह आउट हो गए। वही दूसरे छोर पर खड़े गायकवाड़ ने अपने नाम एक शानदार अर्द्धशतक कर ली।
बल्लेबाजों की बदौलत टीम कुल 217 रन बनाने में सफल रही। जिसके जवाब में लखनऊ के ओपनर कायल मेयर्स और केएल राहुल ने बेहतरीन साझेदारी कर पावरप्ले में चेन्नई से भी ज्यादा रन बना डाले। ऐसे में लग रहा था कि मैच पूरी तरह चेन्नई के हाथ से निकल गया है। लेकिन फिर कमाल दिखाया चेन्नई के गेंदबाजों ने, टीम के स्पिनर मोईन अली ने पहले तो मेयर्स को अपना शिकार बनाया, जिसके बाद धीरे धीरे कर के वह LSG के तीन और खिलाड़ियों को अपने जाल में फासने में सफल रहे।
उन्होंने इस दौरान 4 विकेट लिए और चेन्नई के लिए जीत के दरवाजे खोल दिया। लेकिन फिर भी चेन्नई का जीतना आसान नहीं था। अभी लखनऊ की ओर से एक तूफान आने बाकी था जिसका नाम पूरन था। पूरन ने आते ही गेंदबाजों को पीटना शुरू कर दिया। जब तक पूरन मैदान में मौजूद थे, तब तक लखनऊ के खेमे में जीत की एक उम्मीद दिख रही थी। लेकिन चेन्नई के गेंदबाजों ने ये उम्मीद भी तोड़ दी और मैच को 12 रनों से जीत लिया। Chennai ki shaandar jeet