Mother killed children: चार बच्चों की हत्या कर मां ने लगाई फांसी, जांच में जुटी राजस्थान पुलिस…

पिछले कुछ दिनों से देश के कोने कोने से कई बुरी खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में ओडिशा में ट्रेन हादसे ने सबका दिल दहला दिया और अब एक और खबर सामने आई है जिसको सुनकर आप सभी के होश उड़ जाएंगे। ये खबर राजस्थान के बाड़मेर से सामने आई है। जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिले के बानियावास गांव में रहने वाले एक महिला ने अपने चार बच्चों को जान से मारकर खुद भी आत्महत्या करली।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक हाथ लगे सबूतों के आधार पर इसको आत्महत्या ही करार दिया गया है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से महिला और उसके पति के बीच संबंध ठीक नहीं थे। दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होती थी। जिससे परेशान आ कर महिला ने पहले अपने चार बच्चों को जान से मारा तो फिर फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला ने पहले तो अपने बच्चों भावना, विक्रम, विमला और मनीषा को अनाज के ड्रम में डालकर ढक्कन बंद कर दिया। ऐसा करने पर बच्चे सांस भी नहीं ले पाए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। जिसके बाद महिला ने खुद के लिए फांसी का फंदा तैयार किया और अपनी भी जान दे दी। हैरान करने वाली बात ये है कि महिला गर्भवती थी।

हादसे के समय उसका पति मजदूरी करने के लिए गया था। पड़ोस में रह रहे रिश्तेदारों ने इस मामले की खबर पुलिस को दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सारे शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ जाहिर हो जाएगा। ये एक आत्महत्या है या किसी ने पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश रची है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *