इस समय पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन की स्थिति है. अगर पूरी दुनिया में न भी सही तो भी लॉक डाउन दुनिया के ज़्यादातर देशों में तो है ही. इस लॉक डाउन में न तो कोई खेल हो सकता है न ही कोई फ़िल्म ही बन सकती है न ही कुछ और काम हो सकता है. ऐसे में कई फ़िल्मी सितारे, खिलाड़ी और दूसरे सेलेब सोशल मीडिया पर जनता से बात कर रहे हैं. कुछ यही हाल है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज़ ब्रैड हॉग का.
क्रिकेट के बड़े खिलाड़ी रहे हॉग ने इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी पसंद के खिलाड़ियों के बारे में बताया है. उन्होंने बताया है कि पॉवर प्ले में गेंदबाज़ी के लिए जो अच्छे गेंदबाज़ हैं उनमें तीन नाम शामिल हैं. उन्होंने बताया कि उनके तीन बेस्ट हैं- ज़हीर ख़ान, मुनाफ़ पटेल और दक्षिण अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ मोर्ने मोर्केल. इसके अलावा उन्होंने टॉप 6 खिलाड़ियों की लिस्ट भी बनाई है जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में अपना शानदार खेल दिखाया.
टॉप 6 की लिस्ट में पहले तो ज़हीर, मुनाफ़, और मोर्केल ही हो गए. इनके अलावा वेस्ट इंडीज़ के सुनील नारायण, भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह, और रविचंद्रन अश्विन के नाम शामिल हैं. उन्होंने इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के आल राउंडर शेन वाटसन का नाम भी लिया है. हॉग ने ज़हीर की तारीफ़ करते हुए कहा कि वो बॉल को हवा में स्विंग करा लेते थे और उनमें सीम मूवमेंट की भी वैरायटी है.
आपको बता दें कि ज़हीर ख़ान को गेंदबाज़ी का सचिन तेंदुलकर कहा जाता है. आईपीएल में ज़हीर ने कुल 100 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 102 विकेट लिए हैं. ज़हीर ने आईपीएल में तीन टीमों के लिए खेला है (मुम्बई इंडियन्स, डेल्ही कैपिटल्स, और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर). ज़हीर को भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों में बेहतरीन माना जाता रहा है.