इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसी लीग है जहां युवा खिलाड़ियों को अपनी किस्मत चमकाने का मौका मिलता है। कई सारे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है। इस सीजन भी ये रेस जारी है। युवा खिलाड़ी अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन देने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। बता दें कि इस सीजन में ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar Batting) ने भी अपना डेब्यू किया है।
उन्होंने अपने आईपीएल करियर का आगाज कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले से किया। इस दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सबको हैरान कर दिया था। पहले मुकाबले में उन्होंने गेंदबाजी तो अच्छी की लेकिन वह कोई भी विकेट लेने में सफल न हुए। लेकिन दूसरे ही मुकाबले में उन्होंने एक विकेट लेकर अपना खाता खोला।
आपको जानकर हैरानी होगी कि अर्जुन तेंदुलकर सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी खेलने की काबिलियत रखते हैं और इस बात का सबूत उन्होंने हाल ही में खेले गए एक मुकाबले में दिया। गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने मोहित शर्मा जैसे गेंदबाज के खिलाफ एक छक्का जड़ दिया और ये उनके आईपीएल करियर का पहला छक्का है। सभी ये छक्का देख हैरान हो गए हैं।
सोशल मीडिया पर इस छक्के का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसको देख फैंस अर्जुन को उनके पिता सचिन तेंदुलकर से कंपेयर कर रहे हैं। फैंस का मानना है कि अर्जुन ने मैदान पर आकर जो छक्का जड़ा है, उसको देख सबको उनके पिता की याद आ गई। गौरतलब हैं कि इस दौरान डैनी मॉरिसन कमेंट्री कर रहे थे। अर्जुन के इस शॉट को देख उन्होंने कहा कि “अर्जुन तेंदुलकर With a Sixer..’. ‘तेंदुलकर’ के द्वारा लगाया गया यह शॉट 73 मीटर दूर जाकर गिरी थी।” Arjun Tendulkar Batting