कन्नौज: महागठबंधन की चुनावी रैली के हैलीपैड में उस समय भगदड़ का माहौल बन गया जब अचानक ही एक सांड कड़ी सुरक्षा के बीच हेलीपैड में घुस आया. सुरक्षाकर्मियों ने उसे क़ाबू में करने की कोशिश की लेकिन उसने वहाँ के कई कर्मियों को घायल कर दिया. दो सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की पुष्टि की गई है. बाद में अखिलेश ने यहाँ जनसभा को संबोधित किया और उन्होंने कहा कि सांड को काबू करने के दौरान जो जवान जख्मी हुए हैं, उन्हें वह 23 मई को चुनाव के नतीजे आने के बाद इसी ग्राउंड पर सम्मानित करेंगे.
अखिलेश यादव ने इस घटना के बाद कहा,”‘विकास’ पूछ रहा है: आजकल आप देख रहे हैं कि नहीं कि किस तरह अनाथ सांडों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है? कल रैली में एक सांड अपना ज्ञापन देने घुस आया और भाजपा सरकार का गुस्सा बेचारे सिपाही पर निकाल डाला, जब उसे बताया कि ये उनको बेघर करने वालों की रैली नहीं है, तब जाकर वो शांत हुआ.”