Alia Bhatt ka ghar कपूर खानदान (Kapoor Family) सदियों से सुर्खियों में बना हुआ है। कभी किसी कारण तो कभी किसी कारण कपूर परिवार का कोई न कोई सदस्य चर्चा में रहता ही है। पिछले कुछ समय से आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी शादी और बच्चे को लेकर सुर्खियां बटोर रहे थे। लेकिन अब कपूर परिवार की चर्चा का कारण बनी हैं रणबीर की मां नीतू कपूर। नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने हाल ही में एक घर खरीदा है, जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है।
इस घर की खासियत सुनकर आप भी इसके फैन हो जाएंगे। जानकारी के अनुसार नीतू कपूर ने 17.40 करोड़ रुपए में बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में सनटेक रियल्टी की 19 मंजिला अल्ट्रा-लक्जरी प्रॉजेक्ट सिग्निया आइल में सातवीं मंजिल पर एक अपार्टमेंट करीदा है। बता दें कि ये फ्लैट 3,387 वर्ग फुट में बना हुआ है और इसमें कई बेहतरीन सुविधाएं भी मिलती हैं।
इस अपार्टमेंट में पांच बेडरूम हैं, साथ ही इस अपार्टमेंट में नीतू कपूर को एक बड़ा इनडोर पूल भी मिला है, जिसका टैम्प्रेचर वह खुद कंट्रोल कर सकती हैं। इसके अलावा अगर अपार्टमेंट के बारे में बताए तो इसमें एक बड़ी लिविंग रुम के साथ एक्सटेंडेड एरिया, डाइनिंग रुम और बेडरूम भी मौजूद हैं। इसके साथ ही नीतू को इस अपार्टमेंट में ही तीन कार पार्किंग भी दी गई हैं। Alia Bhatt ka apartment
बता दें कि इस अपार्टमेंट की एक खासियत और है, इसमें लोगों की फिटनेस का भी पूरा ख्याल रखा गया है। जिसके लिए इसमें जिम, स्क्वैश कोर्ट और वर्चुअल गोल्फ भी दिया हुआ है। आपको बता दें कि नीतू कपूर से कुछ समय पहले उनकी बहू आलिया भट्ट ने भी एक फ्लैट खरीदा था। जिसकी कीमत 37.80 करोड़ रूपए है। बताते चलें कि ये फ्लैट पाली हिल पर एरियल व्यू को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी की छठी मंजिल पर है।