नई दिल्ली: लोकसभा में आज एक अजीब ओ ग़रीब स्थिति देखने को मिली. समाजवादी पार्टी के सांसद आज़म ख़ान के एक बयान पर बवाल मच गया. असल में आज़म ख़ान ने भाजपा सांसद रमा देवी जोकि चेयर पर थीं से कहा कि आप मुझे इतनी अच्छी लगती हैं कि मेरा मन करता है कि आप की आँखों में आँखें डाले रहूँ. उनके इस बयान के बाद लोकसभा में हंगामा हो गया.
मंत्रियों ने कहा कि आज़म ख़ान इस बयान के लिए माफ़ी मांगें. वहीं रमा देवी ने कहा कि बात करने का ये कोई तरीक़ा नहीं है, इस बयान को हटा दिया जाए. इस पर आज़म ने रिप्लाई किया कि वो उनकी बहुत इज़्ज़त करते हैं. उन्होंने कहा कि आप मेरी बहन के बराबर हैं. इस बात पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने नेता का बचाव किया.
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि आज़म ख़ान जी ने भाजपा सांसद रमा देवी के बारे में कुछ ग़लत बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये लोग इतने रुड हैं.. ये कौन होते हैं ऊँगली उठाने वाले? दूसरी ओर आज़म ख़ान ने अपने बयान का विरोध होने के बाद सदन से वाक-आउट कर दिया. इस पूरे मामले पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी बयान दिया है.
उन्होंने कहा कि ये बहुत आसान है कि आप सभी डिमांड करते हैं कि इस बयान को हटा दो उस बयान को हटा दो लेकिन इसकी ज़रूरत ही क्यूँ पड़े? जब कोई टिपण्णी कर दी जाती है तो ये पब्लिक डोमेन में आ जाता है..इसलिए आप सभी को संसद की मर्यादा का ख़याल करते हुई ही बयान देना चाहिए.