लखनऊ: सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav ne sarkar par kiya tanz) ने बजट के फ़ोटो सत्र में दोनों उपमुख्यमंत्रियों की अनुपस्थिति पर सवाल उठाया है. उन्होंने एक ट्वीट करके सवाल किया कि दोनों नेताओं को बुलाया नहीं गया था या फिर वे ख़ुद नहीं आये. अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दोनों उपमुख्यमंत्रियों के बिना खींची गई सदन-विधायकों की तस्वीर अधूरी है. हमारी मांग है कि सरकार की तरफ़ से उनकी अनुपस्थिति का ये स्पष्टीकरण आए कि: क्या वो लोग आए नहीं या बुलाए नहीं गये?, क्या उपमुख्यमंत्रियों के पद का कोई महत्व है या नहीं?, क्या उनकी गिनती होती भी है या नहीं?
दोनों उपमुख्यमंत्रियों के बिना खींची गई सदन-विधायकों की तस्वीर अधूरी है। हमारी माँग है कि सरकार की तरफ़ से उनकी अनुपस्थिति का ये स्पष्टीकरण आए कि:
-क्या वो लोग आए नहीं या बुलाए नहीं गये?
-क्या उपमुख्यमंत्रियों के पद का कोई महत्व है या नहीं?
-क्या उनकी गिनती होती भी है या नहीं? pic.twitter.com/45NrCgC4Ww— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 5, 2023
Akhilesh Yadav ne sarkar par kiya tanz अखिलेश के इस ट्वीट पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कोई भी टिपण्णी करने से इनकार कर दिया. सपा नेताओं का मानना है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में सब कुछ ठीक नहीं है, यही वजह है कि फ़ोटो सेशन में दोनों उपमुख्यमंत्री मौजूद नहीं थे.
लोकसभा चुनाव का इतिहास – पहले से लेकर अब तक हुए सभी चुनाव के आँकड़े