अग्निपथ स्कीम के भारी विरोध के बीच भाजपा ने राजद पर लगाया विरोध प्रदर्शन का आरोप लेकिन सभी स्टेट में हो..

पटना: अग्निपथ योजना के विरोध में देश भर में भारी विरोध देखने को मिल रहा है. अधिकतर जगह पर ये विरोध हिंसक है और प्रदर्शनकारियों ने कई जगह ट्रेने तक जला दी हैं. बिहार में ये प्रदर्शन सबसे उग्र है. यहाँ प्रदर्शनकारियों का ग़ुस्सा भाजपा नेताओं और मंत्रियों को भी झेलना पड़ा है.

भारी विरोध के बाद भाजपा नेताओं में चिंता की स्थिति देखी जा सकती है वहीं कुछ भाजपा नेता ऐसे बयान दे रहे हैं जिसे समझदारी वाला नहीं कहा जा सकता. बिहार भाजपा के बड़े नेता माने जाने वाले केन्द्रीय मंत्री और सांसद गिरिराज सिंह ने इस पूरे विवाद के लिए राजद को दोषी ठहरा दिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बिहार में राजद के उग्र प्रदर्शन में सरकारी संपत्तियों को जलाने के साथ ही बिहारियों की मौत हो रही है. बिहार को राजद को जवाब देना होगा.

गिरिराज सिंह की इस बात में इसलिए दम नहीं दिख रहा है क्यूँकि राजद बिहार की बड़ी पार्टी है लेकिन दूसरे राज्यों में इसका संगठन तक नहीं है. तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, दिल्ली जैसे राज्यों में भी हिंसक विरोध हुआ है लेकिन भाजपा नेता शायद इस सच्चाई को एक्सेप्ट नहीं कर पा रहे हैं.

अग्निपथ योजना का विरोध युवा जिस कारण से कर रहे हैं वो है चार वर्ष के लिए ही नौकरी का होना और उसके बाद कंपल्सरी रिटायरमेंट. केंद्र सरकार और भाजपा नेता जहाँ इस योजना की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं वहीं युवा सड़कों पर हैं और विरोध प्रदर्शन लगातार हिंसक और तेज़ होते जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *