ट्रेन का सफर जितना आसान होता है, उतना ही मुश्किल होता है इसका टिकट प्राप्त करना। कुछ रूट ऐसे होते हैं जिनके लिए आपको महीनो एक कन्फर्म टिकट का इंतजार करना पड़ता है। उनमें से एक रूट बिहार का भी है। अगर आप बिहार जाने के लिए टिकट की तलाश में हैं तो आपको इसके लिए कुछ महीनों पहले ही टिकट देखना पढ़ेगा। क्योंकि बिहार जाने वाली ट्रेनों का टिकट आसानी से नहीं मिलता है और अगर आप छुट्टियों के दिनों में सफर करना चाहते हैं तो फिर तो आपके लिए और भी ज्यादा मुश्किल है।
लेकिन इस बीच भारतीय रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिससे बिहार के लिए यात्रा करने वाले लोगों को काफी राहत मिलने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ने गुजरात और महाराष्ट्र से बिहार के बीच तीन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। जिससे बिहार के लिए यात्रा करने वाले लोगों को काफी आसानी होने वाली है। आपको बता दें की पहले पहली स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से दरभंगा के लिए चलेगी।
इस ट्रेन का नंबर 09421 होगा। गौरतलब हैं कि इस ट्रेन की शुरुआत 8 मई से होगी, सोमवार के दिन इस ट्रेन का परिचालन होगा और ये ट्रेन शाम 4.10 बजे अहमदाबाद से चलेगी और बुधवार को 2.15 तक दरभंगा पहुंच जाएगी। सूत्रों के अनुसार इस ट्रेन के कुल 23 स्टॉप होंगे। जिनमें महेसाना, पालनपुर, आबू रोड, फलना, किशनगढ़, जयपुर, यमुना ब्रिज, टुंडला जैसे स्टेशन शामिल हैं।
वहीं, दूसरी ट्रेन अहमदाबाद-समस्तीपुर के लिए चलेगी। इसका परिचालन 9 मई से 27 जून तक होना है। इस बीच ये ट्रेन मंगलवार शाम 4.35 बजे अहमदाबाद से समस्तीपुर के लिए चलेगी और गुरुवार सुबह 4 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। इस गाड़ी का नंबर 09413 है। इसके अलावा तीसरी स्पेशल ट्रेन मुबंई सेंट्रल से बरौनी जंक्शन के लिए रवाना होगी।
9 मई से इस ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा। 9 मई सुबह 11 बजे ये ट्रेन मुंबई सेंट्रल से चल दी जाएगी और गुरुवार को सुबह 6 बजे बरौनी जंक्शन पहुंच जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्रेन में फर्स्ट क्लास एसी से लेकर जनरल डिब्बे तक हर प्रकार के कोच लगाए गए हैं और यात्रियों के आराम का पूरा ख़्याल रखा गया है। बताते चलें की इस गाड़ी का नंबर 09061 है।