अब भारत में भी बनेगा iPhone, इस बड़ी कंपनी को मिली मैनुफैक्चरिंग…

आईफोन (iPhone in India) का लोगों में कितना ज्यादा क्रेज है इस बात से हर कोई वाकिफ है। दुनियाभर के लोग आईफोन चलाना पसंद करते हैं। भारत में भी काफी लोग आईफोन के शौकीन हैं, और कुछ लोग तो ऐसे भी मौजूद हैं जो नई सीरीज आते ही अपना पुराना आईफोन साइड कर देते हैं। आपको बता दें कि जल्दी ही आईफोन की 15 सीरीज भी आने वाली है। इस बार एक बहुत बड़ा बदलाव होने वाला है, जिससे हो सकता है कि भारत में आईफोन की सेल दुग्नी हो जाए। Bharat Mein Banega Iphone

मिली जानकारी के अनुसार ऐपल इस साल आईफोन 15 (iPhone 15 Series) सीरीज़ लॉन्च करेगा। आईफोन की खासियत जितनी भी गिनवाई जाए उतनी कम हैं। लेकिन इस बार ये फोन भारतीय नागरिकों के लिए काफी खास रहने वाला है। ऐसा इस लिए होगा क्योंकि इस बार आईफोन की मैनुफैक्चरिंग भारत के टाटा ग्रुप करने वाला है। ये बात सुनकर आप सभी को हैरानी हो रही होगी, लेकिन ये पूरी तरह से सच है।

मिली जानकारी के अनुसार आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस मॉडल के निर्माण का ऑर्डर टाटा ग्रुप (Tata Group) को मिला है। सूत्रों के अनुसार टाटा ग्रुप ने पिछले दिनों ताइवानी कंपनी Wistron Corp’s को खरीद लिया था। जिसके बाद से स्टील से लेकर सॉफ्टवेयर तक के सभी काम टाटा ग्रुप ही संभाल रहा है। ऐसे में ऐपल ने भारतीय कंपनी को आईफोन बनाने का ऑर्डर किया है। इस सफलता के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में आईफोन के दाम कम भी हो सकते हैं।

इसके साथ ही खराब ये भी मिली है कि फिलहाल नए सप्लायर को हमेशा छोटे ऑर्डर ही दिया गया है। जानकारी के मुताबिक अभी टाटा ग्रुप आईफोन 15 का केवल 5 प्रतिशत हिस्सा ही बनाएगा। बाकी पूरी मैन्युफैक्चरिंग बाकी कंपनियों- फॉक्सकॉन, लक्सशेयर और पेगाट्रॉन करेंगी। बताया ये भी जा रहा है कि इस साल सितंबर तक ही आईफोन 15 सीरीज लॉन्च कर दी जाएगी। इनमें आईफोन 15(iPhone 15), आईफोन 15 प्लस(iPhone 15 plus), आईफोन 15 प्रो(iPhone 15 pro) और आईफोन 15 प्रो मैक्स(iPhone 15 Pro max) होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *