आधार कार्ड अपडेट करना है ज़रूरी, जल्दी करें ये काम वर्ना लगेगी फ़ीस

Aadhar Card ko Update karen

Aadhar Card ko Update karen : अगर आप अपने आधार कार्ड में किसी तरह की कोई अपडेट करना चाहते हैं तो इस समय आपके लिए अच्छा मौक़ा है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 14 जून तक ऑनलाइन मुफ्त में आधार दस्तावेज (Online Update of Aadhar card) को अद्यतन (Update) करने की सुविधा दे दी है. एक आधिकारिक बयान में ये बात बताई गई है कि अगर आपको कुछ अपडेट करना है तो इस समय वो मुफ्त में हो जाएगा.

इससे पहले लोगों को आधार पोर्टल पर अपने दस्तावेज़ों को अद्यतन करने के लिए 25 रुपये का भुगतान (Charges for Aadhar card update) करना पड़ता था. आधिकारिक बयान के मुताबिक, ”भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने निवासियों को अपने आधार दस्तावेजों को मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट करने की अनुमति देने का फैसला किया है. इस कदम से लाखों लोगों को फायदा होगा. मुफ्त सेवा अगले तीन महीनों के लिए – यानी 15 मार्च से 14 जून, 2023 तक उपलब्ध है.”

आधार नामांकन और अद्यतन विनियम, 2016 के अनुसार आधार संख्या धारक आधार के लिए नामांकन की तारीख से प्रत्येक 10 साल पूरे होने पर अपने सहायक दस्तावेजों को कम से कम एक बार अद्यतन कर सकते हैं. इस बयान में बताया गया है कि ये सेवा आधार पोर्टल पर फ़्री है. (Aadhar Card ko Update karen) बता दें कि कुछ दिन पहले यूआईडीएआई  (UIDAI) ने कहा था कि यदि आपका आधार 10 साल पहले बना था और इसे अपडेट नहीं किया गया है, तो आपसे अनुरोध किया जाता है कि आप अपनी ‘पहचान के प्रमाण’ और ‘पते के प्रमाण’ के दस्तावेजों को अपलोड कर इसे फिर सत्यापित करें. तब ऑनलाइन अपलोड करने का शुल्क 25 रुपये और ऑफलाइन के लिए 50 रुपये रखा गया था जिसे  अब माफ कर दिया गया है (Fee of Aadhar Card Update).

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *