बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी सेहत की लगातार निगरानी की जा रही है। 89 वर्षीय अभिनेता की पत्नी हेमा मालिनी ने सोमवार (10 नवंबर 2025) को बयान जारी कर बताया कि धर्मेंद्र फिलहाल डॉक्टरों की देखरेख में हैं और सभी शुभचिंतकों से उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करने की अपील की है।
पिछले कुछ दिनों से धर्मेंद्र की तबीयत ठीक नहीं बताई जा रही थी और वे बार-बार अस्पताल आ-जा रहे थे। इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी हालत को लेकर कई तरह की अफवाहें फैल गईं।
इसी बीच अभिनेता सनी देओल के प्रतिनिधि ने उन खबरों को गलत बताया है जिनमें दावा किया गया था कि धर्मेंद्र को वेंटिलेटर पर रखा गया है। उन्होंने कहा, “धर्मेंद्र जी पूरी तरह डॉक्टरों की निगरानी में हैं और स्थिर हैं। कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें। परिवार सभी से अपील करता है कि उनकी निजता का सम्मान करें और धर्मेंद्र जी के जल्द स्वस्थ होने की दुआ करें।”
अस्पताल में इस समय हेमा मालिनी, सनी देओल और बेटी ईशा देओल मौजूद हैं। परिवार के करीबी दोस्त और बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी उनका हाल जानने पहुंचे। सलमान खान और शाहरुख़ खान ने परिवार से मुलाकात की, जबकि गोविंदा को भी अस्पताल के बाहर देखा गया।
फिल्म इंडस्ट्री में ‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र ने शोले, चुपके चुपके, धरम वीर और सत्यकाम जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से अमिट छाप छोड़ी है। बॉलीवुड जगत और प्रशंसकों की ओर से उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थनाएं लगातार जारी हैं।