लख़नऊ-गोंडा के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के दिनारी गांव से धर्म परिवर्तन की खबर आ रही है.यहाँ दो परिवारों के नौ सदस्यों ने इस्लाम धर्म अपना लिया है।सभी ने अपने नाम बदल कर मुस्लिम नाम रख लिए हैं।बताया जा रहा है कि इसमें सात सदस्य एक ही परिवार के हैं जबकि दो दूसरे परिवार के हैं.मामले की जानकारी होने के बाद इलाके में हड़कम्प मच गया है।मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी सदस्यों के हिंदू धर्म से इस्लाम धर्म स्वेच्छा से बदलने का दावा किया है।वहीं धर्म परिवर्तन करने वाले छह सदस्य नाबालिग हैं और उनकी उम्र 10 वर्ष से भी कम है।

दरअसल कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दिनारी में हिंदू समुदाय के नट जाति के परिवार रहते हैं।जिसमें राकेश कुमार व उसकी पत्नी गुड़िया तथा 5 नाबालिग बच्चों के साथ ही राकेश की बहन शारदा (उसके पति की 3 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है) और उसका एक बेटा भी है।इन नौ लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन करने का मामला सामने आया है।प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश श्रीवास्तव के मुताबिक धर्म परिवर्तन की जानकारी होने पर धर्म बदलने वालों से बातचीत की गई है,सभी ने कहा कि वे स्वेच्छा से धर्म बदल रहे हैं। इस बात को लेकर किसी तरह की कोई विवाद सामने नहीं आया है।

Photo Source-Youtube

बता दे कि दिनारी गांव में एक परिवार रहता है जिसके साथ परिवार के मुखिया की बहन भी अपने बेटे के साथ रहती हैं।इस तरह छह नाबालिग बच्चे व तीन बालिग हैं।हिन्दू से मुस्लिम धर्म अपनाने वाले धर्म के साथ नाम भी बदल लिया।राकेश ने अपना नाम बदलकर मोहम्मद आरिफ कर लिया है।वहीं उसकी पत्नी गुड़िया,उसका बेटा अरमान (8 वर्ष),बेटी रूबी (6 वर्ष),सूबी (4 वर्ष),रूही (3 वर्ष),सन्नो (6 माह) के भी नाम बदल दिए गए हैं।राकेश की बहन शारदा (35) के पुत्र सूरज का नाम अब गुलजार हो गया है।

Photo Source-livehindustan

इन सभी सदस्यों ने धर्म परिवर्तन करने की बात स्वीकार की है।पुलिस क्षेत्राधिकारी जटाशंकर राव का कहना है कि मामला उनकी जानकारी में नहीं है। उप जिलाधिकारी रमाकांत वर्मा का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। मौके पर नायब तहसीलदार,राजस्व निरीक्षक,लेखपाल के साथ पुलिस की टीम को भेजकर जांच कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *