2000 ka note band | भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने आदेश दिया है कि बैंक 2000 के नोट न जारी करें।हालांकि अभी भी 2000 के नोट लीगल टेंडर रहेंगे। नवम्बर 2016 में 2000 के नोट RBI ने जारी किए थे। पिछले कुछ समय से 2000 के नोट बाज़ार में बहुत कम दिखने लगे थे। (2000 ke note par faisla)
नवम्बर 2016 में RBI ने पुराने 500 और 1000 के नोट बन्द कर दिए थे। 1000 के नोट का चलन जहाँ बन्द हो गया था, वहीं 500 के नए नोट जारी किए गए थे। Indian Currency
2000 के नोट (2000 ka note) भी RBI ने तभी जारी किए थे। RBI ने बैंकों को निर्देश दिए हैं कि 30 सितंबर ग्राहकों से 2000 के नोट लेकर बदलते रहें, लेकिन किसी को दें नहीं। एक बार में बीस हजार रुपए के नोट ही बदले जाएंगे।